मुख्यालय में बनकर तैयार नया प्रेस भवन परिसर में जनसंपर्क पदाधिकारी ने किया झंडोत्तोलन

मुख्यालय में बनकर तैयार नया प्रेस भवन परिसर में जनसंपर्क पदाधिकारी ने किया झंडोत्तोलन

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के पास बनकर तैयार नया प्रेस भवन परिसर में इस बार आजादी के अमृत महोत्सव एवं 76वां स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर औरंगाबाद के प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार ने पहली बार मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कार्य संपन्न किया. मगर काफी दिनों से यहां बनकर तैयार नया प्रेस भवन को वर्तमान तक पत्रकारों के लिए सुपुर्द नहीं किया गया है, क्योंकि वर्तमान तक औरंगाबाद में पत्रकारों का अध्यक्ष पद प्राप्त करने हेतु आपसी वर्चस्व को लेकर विवाद ही चल रहा है.

इसी वजह से वर्तमान तक औरंगाबाद में पत्रकारों की उचित आवाज उठाने के लिए भी अध्यक्ष पद का कोई नियमाकुल तरीके से चुनाव हो पाया है, और न हीं वर्तमान तक पत्रकारों के लिए जिला में कोई नियमत: कमिटी ही बन पाया है.

हालांकि मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के पास काफी दिनों से बनकर तैयार नया प्रेस भवन परिसर में झंडोत्तोलन करने से पूर्व औरंगाबाद के प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार ने उपस्थित मीडिया कर्मियों के समक्ष ही बातें करते हुए कहा कि इसी लिए तो हम माननीय, जिला पदाधिकारी को भी झंडोत्तोलन करने से पूर्व बात कर के अवगत करा दिए हैं, तो उन्होंने भी कहा कि आप विभागीय पदाधिकारी हैं.

 इसके अलावे ऐसे भी इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर हर घर अभियान के तहत तिरंगा झंडा फहराना है. इसलिए आप बनकर तैयार नया प्रेस भवन परिसर में झंडोत्तोलन कर दीजिए. तभी हम भी इस नया प्रेस भवन परिसर में आप लोगों के समक्ष प्रथम बार झंडोत्तोलन कर दिए.

इसके बाद प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस विषय को हम माननीय, जिला पदाधिकारी के समक्ष एवं विभागीय मीटिंग पटना में भी प्राथमिकता से रखेंगे. साथ ही मुख्यालय स्थित बनकर तैयार नया प्रेस भवन के दक्षिण दिशा में भी जो चहारदीवारी टूट कर गिरा हुआ है. उसके लिए भी प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार भवन विभाग से बात करने के लिए तत्पर दिखे.