औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत की रिकॉर्ड सफलता पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी बधाई

District and Sessions Judge congratulated on the record success of National Lok Adalat in Aurangabad

औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत की रिकॉर्ड सफलता पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी बधाई
District and Sessions Judge congratulated on success

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) राष्ट्रीय लोक अदालत मे वादों के निष्पादन में रिकॉर्ड स्थापित करने पर औरंगाबाद के माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्यायिक पदाधिकारियों, दोनों अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं, बैंक पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ - साथ लोक अदालत में आए हुए समस्त वादकारियों, पक्षकारों, मीडिया बन्धुओं एवं समस्त जिले वासियों को भी बधाई दिया है. माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार ने कहा है कि उपरोक्त सभी के सामुहिक प्रयास एवं औरंगाबाद जिले के मीडिया कर्मियों द्वारा लगातार सहयोग से ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपने लक्ष्य से बढ़कर अभूतपूर्व वादों का निस्तारण करने में सफलता स्थपित किया है, और एक रिकॉर्ड स्थापित किया. इसलिए मैं समस्त जिले वासियों को बधाई देता हूं. साथ मे मेरी ओर से उनको विशेष बधाई है. जिन्होंने अपने वाद को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेकर निस्तारण करवाया. इसके बाद यह भी कहा कि इस सफलता को हमे और भी आगे ले जाना है. इसमें समस्त जिले वासी, और सम्बन्धित पदाधिकारी, पक्षकारों से अपील है, कि अगले लोक अदालत में और अधिक मामलों का निस्तारण कराएं.

वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव, प्रणव शंकर ने कहा है कि यह सफलता हमे और अधिक कार्य करने हेतु प्रेरित करता है, और जिला विधिक सेवा प्राधिकार आगे और भी इस सम्बंध में कार्य करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ मिले. फिर  कहा कि जिनका वाद किसी कारणवश इस लोक अदालत में निस्तारण नही हो पाया. उनका वाद को अगले लोक अदालत में निस्तारण करवाने का कोशिश किया जाएगा. वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से सम्पर्क में रहे, ताकि समय रहते उनके वादों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जरूरी कार्यवाही को पूरा कर सके.