बेरोजगारों को नौकरी व देव में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर देव सूर्य महोत्सव कार्यक्रम में बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री

Aurangabad Bihar: Deputy Chief Minister of Bihar spoke in Dev Surya Mahotsav program on the issue of job for the unemployed and medical college in Dev

बेरोजगारों को नौकरी व देव में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे पर देव सूर्य महोत्सव कार्यक्रम में बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) नौकरी के मुद्दे पर देव सूर्य महोत्सव के कार्यक्रम में उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री व पांच विभागों के मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार दिनांक - 28 जनवरी 2023 को उद्घाटन पश्चात मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग नौजवान भाइयों से कहना चाहते हैं कि कुछ लोग बड़े बेचैन रखें हैं. जिनको अभी अभी मजा चखाया गया है. उन लोग बेचैन हो रहे हैं. अब खुशी की बात है कि आपसे हिंदू मुसलमान की बात छोड़ कर रोजगार की बात कर रहे हैं. 

अब हमसे पूछते हैं. कब नौकरी दीजिएगा और आप लोग सब जानते हैं कि 2020 में हमने वादा नहीं किया था. फोन किया था. कमिटमेंट किया था कि अगर मौका मिलेगा तो 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिया जाएगा, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. थोड़ा सा धैर्य रखिए. अभी नियुक्ति पत्र हजारों की संख्या में बांटे थे. सब कह रहे हैं. माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हम लोगों ने बांटा है. कैबिनेट मीटिंग में लाखों पद का सृजन किया गया है अभी भीड़ भाड़ में 75 हजार सिपाहियों की बहाली हो रही है. पद का सृजन किया गया है. एक लाख साठ हजार स्वास्थ्य विभाग में. 

हम बोले कि एक लाख साठ हजार नहीं अगर और बढ़ाना है, तो बढ़ा दीजिए, और शिक्षा विभाग में. उसके बाद जो है लगभग 03 लाख सरकारी नौकरी शिक्षा विभाग में निकलने जा रहा है, तो हम लोग तो एक-एक सीट देखें,कि कोई कमी ना छूट जाए. यहीं से प्रक्रिया को और बेहतर बना रहे हैं. ताकि गड़बड़ी ना हो. उसमें कुछ लोग जो हैं. ब्रिलियंट है कि भाई आपका भी जो है. जो कमिटमेंट इन लोगों को था. वो पूरा हो जाए. इससे कुछ लोग घबरा गए. लेकिन नौजवानों को हम इतना विश्वास दिलाना चाहते हैं कि अगर आपने विश्वास हम पर जताया है, तो यही विश्वास के साथ हम आपको कह सकते हैं, कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगा, मिलेगा. 

इससे पहले चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्रक्रिया जो है. शुरू कर दी जाएगी एक दो महीने में. आप लोगों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके मामले में बहुत स्थिति गंभीर है. सभी जितने भी विभाग हैं. सभी लोगों को अधिकारियों को कह दिया गया है. या सचिव हो, विभाग सचिव हो. सभी लोगों को कहा गया है, कि भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में जो है. लोगों को रोजगार की व्यवस्था हम लोगों को करनी है, और जो गेट पर देख रहे हैं धरना. चॉइस जो है. 

हम लोग शुरुआत हम लोग कर चुके हैं. इसलिए श्रेय अब बहाली होगा.10 लाख लोगों का, तो आवेदन तो पचासों लाख से ना ऊपर आएगा. लेकिन 10 लाख नौकरी तो उसी को मिलेगा ना. जो कंपटीशन में पास करेगा. तो तैयारी आप लोगों को करनी पड़ेगी. तब ईमानदारी से सारी चीज का तैयारी कीजिए. हर एक विषय में हर एक जगह जो है, कीजिए. एक बहुत बड़ी बात है. इसलिए आप लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सड़क की बात हो, अस्पताल की बात हो, अभी मेडिकल कॉलेज की बात हो, तो आप लोग तो जान ही रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी ने पहले ही कह दिया, कि हमको हर जिला में जो है. मेडिकल कॉलेज देना है, तो काहे चिंता कर रहे हैं. 

अभी जो जमीन वाली बात कर रहे हैं. तब हम जाकर के दिखवा लेंगे, और आपका जब भी देखा जाएगा. उसमें औरंगाबाद का नंबर रहेगा, तो उसमें कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. सारा काम होगा. काम में हम लोग कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. लेकिन आप लोग सब लोग एक वादा कीजिए, कि एक विश्वास बना कर के रखिएगा, और संभाल के भाईचारा बनाए रखिएगा. वर्ना आपस में लड़िएगा. तो किसी का भलाई नहीं होने वाला है. सड़कों पर नौजवान मिलता है. उसमें भी देखिएगा. गरीब परिवार पिछड़ा परिवार का होगा. 

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अलग - अलग राज्य में अलग - अलग धर्म है. अलग-अलग काम है. अलग - अलग खानपान में, पहनावा अलग है. तभी तो ये हमारा देश बड़ा महान कहलाता है, तो इस देश को आप लोगों को बचाने की जरूरत है, और बिहार में क्या-क्या नहीं है. जब से हमपे विभाग का जिम्मा आया है. तब से हम कोशिश कर रहे हैं, कि बिहार में ऐसा इतना कुछ है, कि आप इंटरनेशनल जो ग्राफ है. जो आपका टूरिस्ट है. पहला वैशाली हो गया. पहला विश्वविद्यालय दुनिया का ये नालंदा है. सीता जी की धरती रही. महावीर जी की धरती रही. बुद्ध भगवान की धरती रही. क्या नहीं है यहां. चाणक्य. बाल्मीकि नगर चले जाइए. कैमूर के इलाके में कितना वाटरफॉल है आपका. उसको हम लोग जा रहे हैं, डिवेलप करने. आप सहरसा चले जाइए. तो ये सारा काम हो रहा है, और बिहार में बहुत कुछ है. 

ध्यातव्य हो कि धार्मिक न्यास बोर्ड देव के गंगा भास्कर ने देव सूर्य महोत्सव कार्यक्रम में ही मंच से संबोधित करते हुए कहा कि 2020 में औरंगाबाद जिला ने महागठबंधन को सभी 6 सीट दिया है. देव पातालगंगा में हॉस्पिटल का पेंच कहां फंसा है. डी0एम0 ने भी अनुशंसा कर दिया था. लेकिन राजनीति का अखाड़ा बन गया है. इसलिए माननीय उपमुख्यमंत्री जी इसका स्पष्ट करें. क्योंकि हॉस्पिटल निर्माण के लिए देव पातालगंगा का काफी जमीन मौजूद है. 

इसी मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी मंच से संबोधन के दौरान अपना पक्ष रखा दिया है.