कुटुंबा के कांग्रेस विधायक ने बिहार विधानसभा में उठाया कृषि फीडर ट्रांसफार्मर से संबंधित मामला

Congress MLA from Kutumba raised the matter related to agriculture feeder transformer in Bihar Vidhansabha

कुटुंबा के कांग्रेस विधायक ने बिहार विधानसभा में उठाया कृषि फीडर ट्रांसफार्मर से संबंधित मामला
congress-mla-rajesh-kumar-from-kutuba-in-patna-assembly-ismatimes

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार ने बिहार विधानसभा में ऊर्जा विभाग से संबंधित मामले में सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या यह बात सही है. कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत जयहिंद तेंदुआ के टीका बिगहा में आवेदन के बाद भी कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर नहीं लगा है. यदि हां तो क्या सरकार वर्णित गांव में कब तक कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर लगाने का विचार रखती है. नहीं तो क्यों.

तब आंशिक रूप से सवीकारात्मक जवाब दिया गया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर प्रखंड के जयहिंद तेंदुआ पंचायत में कैंप के माध्यम से 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 2 आवेदकों को मीटर अधिष्ठापित कर विद्युत संबंध प्रदान कर दिया गया है. शेष बचे आवेदकों को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के आकार  के अनुरूप एवं आगामी योजना आर0डी0एस0एस0 के अंतर्गत विद्युत संरचना का निर्माण करते हुए विद्युत संबंध प्रदान की जाएगी.