अग्निवीर बहाली मुद्दे पर समाजसेवी व शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, सचिन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार सिंह ने रखा अपना पक्ष

अग्निवीर बहाली मुद्दे पर समाजसेवी व शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, सचिन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार सिंह ने रखा अपना पक्ष

अग्निवीर बहाली मुद्दे पर समाजसेवी व शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, सचिन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार सिंह ने रखा अपना पक्ष

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) अग्निवीर बहाली मुद्दे पर समाजसेवी व शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, सचिन कुमार सिंह उर्फ प्रिंस कुमार सिंह ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सर्वप्रथम तो यदि सरकार ने कोई भी निर्णय गलत लिया है, तो लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से निति का विरोध करना चाहिए, न कि हिंसक रूप में.

दुसरा चीज़ है कि यदि सरकार भी अग्निवीर जैसी कोई बहाली निकालती है, तो निर्धारित सेवा अवधि के अंदर देश हित में सेवा देने वाले जवान यदि स्वेच्छा से कार्यकाल पूरा होने से पूर्व बीच में ही सरकारी नौकरी छोड़कर जाना चाहते हैं, तो सरकार उन्हें जाने दे! अन्यथा कोई भी देश का जवान फौज के रूप में ही अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद भी देश हित में सेवा देना चाहता है, तो सरकार उसे कम से कम 10 सालों तक नियमित रूप से कार्य करने दे.

उसमें कोई छेड़छाड़ न करें, और जो सरकारी नियमानुकूल फौज में सेवा देने वाले को विभागीय सुविधा मिलती है! किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटने पर जो आश्रित परिवार को मुआवजा राशि के रूप में मिलती है! वह भी सरकारी नियम के अनुसार ही लागू रहने देना चाहिए.