औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों वीर जवानों के आंगन से अमृत कलश में पवित्र मिट्टी संग्रह की, तथा भदवा बाजार में भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का दिया भरोसा
Aurangabad's BJP MP collected holy soil in Amrit Kalash from the courtyard of freedom fighters, brave soldiers, and also met the victim's family members in Bhadwa market and assured them of all possible help
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी, मेरा देश, कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं माँ भारती के सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के आँगन से अमृत कलश में पवित्र मिट्टी संग्रह किया।
इस कार्यक्रम के तहत रफीगंज प्रखण्ड अंतर्गत बीबीपुर में रविन्द्र सिंह के सुपुत्र शहीद अम्बुज सिंह (असम राइफल), सिमरा जमशेद गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी धर्मदत्त मिश्रा, बनचर बगड़ा निवासी भारत पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के क्षेत्र में विजय ऑपरेशन कारगिल शहीद शिव शंकर प्रसाद गुप्ता के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एवं आँगन से मिट्टी संग्रह, भदवा डीह निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय छेदी सिंह तथा स्वर्गीय गया सिंह के आँगन से मिट्टी संग्रह, लोदीपुर में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय नथुनी सिंह तथा स्वर्गीय रामपति सिंह के पुत्र शहीद ( आइ0टी0बी0पी0 ) जवान अशोक सिंह, भदवा बाजार स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय जानकी साव के घर से मिट्टी संग्रह, गोठानी में अनिल सिंह के सुपुत्र शहीद दीपक राज ( नेवी )के घर से मिट्टी संग्रह, कड़सारा में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ब्यास देव सिंह, स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह, स्वर्गीय मुखनदेव सिंह, स्वर्गीय विशुनदेव सिंह के घर से मिट्टी संग्रह, तेलथुआ में स्वतंत्रता सेनानी नागेश्वर मिश्रा के घर से मिट्टी संग्रह,गुलाब बिगहा में शहीद मनोज सिंह (आर0पी0एफ0 ) के घर से मिट्टी संग्रह,बाबूगंज निवासी बिहार पुलिस के शहीद सुरेश सिंह के घर से मिट्टी संग्रह,नीमा चतुर्भुज में शहीद जवान मनोज कुमार सिंह ( बी0एस0एफ0 ) के घर से मिट्टी संग्रह, ग्राम अरथुआ में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सरयू सिंह एवं स्वर्गीय राम निवास सिंह के घर से मिट्टी संग्रह किया गया, तथा सांसद द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन सभी शहीद परिवार के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश से स्वतंत्रता सेनानी एवं वीर शहीद जवानों के घर से लिए गए पवित्र मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निर्माण होने वाले अमृत वाटिका में भेजा जाएगा, और वहां सभी शहीदों का नाम भी अंकित किया जाएगा। इसी क्रम में विगत कुछ दिन पहले भदवा बाजार में आसामाजिक तत्वों द्वारा वयवसायियों के दुकान एवं गाड़ियों में आग लगा दिया गया था! उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर मदद करने का भी भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष, सुबोध सिंह, भरत सिंह,भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, शुभेन्दु शेखर सिंह, जिला परिषद सदस्य सह मंडल अध्यक्ष, प्रदीप चौरसिया, जिला महामंत्री, शुभम सिंह, उपेन्द्र सिंह, शिव दयाल गुप्ता, गोपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी, मितेन्द्र कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, रफीगंज ग्रामीण मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष, अवधेश सिंह, बब्लू सिंह,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष, चुन्नू शर्मा, नगर अध्यक्ष एवं नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, संतोष कुमार साव, महेन्द्र गुप्ता, किशु गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य, गोपाल प्रसाद, शशि भूषण मिश्रा, सुनील सिंह, रामसेवक प्रसाद दांगी, चन्द्रभानु गुप्ता, संगेश सिंह, भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवी लोग भी उपस्थित रहे।