रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढाढस
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी व वर्तमान लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार दिनांक - 01 सितंबर 2023 को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र में पड़ने वाली पिरवॉ पंचायत के सोनार चक गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया! ज्ञात हो कि मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के पिरवॉ पंचायत के सोनार चक गांव में गुरुवार दिनांक - 31 अगस्त 2023 को ही यानी कि रक्षाबंधन पर्व के दिन ही बहुत दु:खद और मन को झकझोर देने वाली घटना घटी है! मामला है कि सोनार चक गांव में अनुज यादव के 11 वर्षीय पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार, उदय यादव के 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार एवं 10 वर्षीय धीरज कुमार, सुखेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं योगेंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार का अपने गांव के पोखर में ही डूबने से एक साथ पांच बच्चों की मौत हो गई!
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया! घटित दु:खद घटना स्थल पर ही पहुंचे रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी एवं वर्तमान लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, मनोज कुमार सिंह, वरीय नेता, वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला सचिव, नंदू विश्वकर्मा, संगठन मंत्री, रणधीर कुमार सिंह, दलित प्रकोष्ठ के मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष, निरंजन पासवान ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, और इस दुःख की घड़ी में पीड़ित शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें!