बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकती है दुर्घटना

बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकती है दुर्घटना
negligence of the electricity department

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिजली विभाग के लापरवाही की वजह से शहर के घनी आबादी वाले‌ क्षेत्र ललीता प्रसाद रोड में बिजली की भारी लोहे का पोल नीचे से टुट कर बीच रोड़ पर लटक रहा है.  जो कभी भी अचानक गिर सकती है, और भारी दुर्घटना हो सकती है. इसके संबंध में आसपास के दुकानदारों ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को कई

बार दी गई है. इसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी किसी अनहोनी घटना होने का ही इंतजार कर रहे हैं. जिसके कारण उपस्थित दुकानदारों ने रोष भी प्रकट किया है. आक्रोश प्रकट करने वालो में राजेश कुमार, राजू कुमार, आजाद, इम्तियाज, अरविंद कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, सलीम, इरशाद, गुड्डू सहित अन्य कई लोग भी उपस्थित रहे. साथ ही स्थानीय निवासी अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने भी बताया कि पोल को लटकने से जान माल का भी क्षति होने की संभावना बनी हुई है. जो घोर लपरवाही है. ज्ञात हो कि हाल ही में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, वर्तमान लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने भी बिजली विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मुद्दे पर ही एक प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा था, कि प्रदेश की जनता की जान विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से ही जा रही है.

एक आंकड़े के मुताबिक 100 से अधिक लोगों की जान जर्जर तार होने की वजह से ही सड़क पर गिरने की वजह से या फिर खेतों में गिरे हुए तार की चपेट में आने की वजह से असमय काल कवलित हो रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी इतने संवेदनहीन हो गए हैं, कि मुआवजा तो दूर मातम कुर्सी के लिए दो शब्द भी नहीं निकालते. लेकिन अब उन्हें उनकी उदासीनता और लापरवाही की कीमत भी चुकानी होगी.

ध्यातव्य हो कि लोजपा (रामविलास) के प्रधान महासचिव व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने उस वक्त अपने ब्यान में कहा था, कि शुक्रवार को मदनपुर प्रखंड अंतर्गत जलवन के समीप स्थित कोइरी बिगहा में एक युवा किसान की जान पटवन के लिए जाने के दौरान ही खेत में गिरे हुए तार की वजह से हो गई, और एक हंसते खेलते परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक, दिनेश मेहता शहर में हाईवा चलाकर अपने परिवार का जीवन गुजर  बसर करता था. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही ने उसकी जान ले ली. इसलिए अब लोजपा (रामविलास) चैन से बैठने वाली नहीं है. पार्टी विधुत विभाग अधिकारियों के उपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराएगी.