फरार 06 कुख्यात अपराधी हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा औरंगाबाद पुलिस को ट्रैक्टर इंजन - 02, ट्रैक्टर ट्रेलर - 01, पल्सर मोटरसाइकिल - 01, टेंपू - 01 तथा बोलेरो - 01 बरामद हुई है. कांडों के उद्भेदन में बारुण थाना कांड संख्या - 82/22, हसपूरा थाना कांड - संख्या 215 / 22, रफीगंज थाना कांड संख्या - 82/ 23 एवं रफीगंज थाना कांड संख्या - 08/23 शामिल है. 

फरार 06 कुख्यात अपराधी हुए गिरफ्तार
ASP Aurangabad Sweeti sehrawat

फरार 06 कुख्यात अपराधी हुए गिरफ्तार

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) तकनीकी एवं अन्य श्रोतो से सूचना प्राप्त हुआ कि पिछले दिनों जिला में घटित लूट, चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित होने वाले हैं. तब सूचना प्राप्त होते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह सहायक पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. 

गठित टीम द्वारा अपराधियों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से छापामारी करते हुए 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. तब पूछताछ के क्रम में ही गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम लोग द्वारा बारुण थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर, हसपुरा थाना क्षेत्र से पल्सर मोटरसाइकिल, रफीगंज थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर, बोलेरो एवं टेंपो चोरी किया गया था. तब अपराधियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने लूटी गई चोरी की सभी गाड़ियों को बरामद की. 

उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से जिला में घटित कुल - 04 कांडों का सफल उद्भेदन किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली दिग्घी गांव निवासी अंकित कुमार, पिता - परमानंद सिंह, पौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत जददु बिगहा निवासी शत्रुघन कुमार, पिता - राधेश्याम, ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरा निवासी बलिराम कुमार, पिता - अवध सिंह, गया जिला अंतर्गत पड़ने वाली कोच थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी भोला कुमार, पिता - उमेश यादव, परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा निवासी रविकांत कुमार, पिता - रामेश्वारी एवं झारखंड राज्य अंतर्गत पड़ने वाली जोरी थाना क्षेत्र के घंघरी गांव निवासी चंदन कुमार, पिता - नारायण शाह का नाम शामिल है. यानी कि कुल मिलाकर गिरफ्तार अपराधियों की टीम अंतर जिला तथा अंतरराज्यीय है. 

ध्यातव्य हो कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा औरंगाबाद पुलिस को ट्रैक्टर इंजन - 02, ट्रैक्टर ट्रेलर - 01, पल्सर मोटरसाइकिल - 01, टेंपू - 01 तथा बोलेरो - 01 बरामद हुई है. कांडों के उद्भेदन में बारुण थाना कांड संख्या - 82/22, हसपूरा थाना कांड - संख्या 215 / 22, रफीगंज थाना कांड संख्या - 82/ 23 एवं रफीगंज थाना कांड संख्या - 08/23 शामिल है. 

ध्यातव्य हो कि इस मामले में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह सहायक पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद, स्वीटी सहरावत ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर भी उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को जानकारी दी गई है.