विश्व तम्बाकु दिवस पर शपथ समारोह का हुआ आयोजन

शौक कब लत में परिवर्तित हो जाता है, पता ही नहीं चलता - जिला एवं सत्र - न्यायाधीश, औरंगाबाद

विश्व तम्बाकु दिवस पर शपथ समारोह का हुआ आयोजन

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सेवा सदन में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण एवं विधि संघ अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह सहित अधिवक्ता भी उपस्थित हुए। विश्व तम्बाकू दिवस पर आयोजित शपथ समारोह का मंच संचालन पैनल अधिवक्ता, अभिनन्दन कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र - न्यायाधीश औरंगाबाद, मनोज कुमार तिवारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है! इस दिन को मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सन् 1987 में की थी। पुरी दुनिया में प्रति वर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू प्रयोग के कारण मर जाते हैं| इसलिए इस दिन मनाने के पीछे ध्येय यहीं है कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुकसान को जाने और तम्बाकू से बने हुए पदार्थो से दूर रहें। तम्बाकू एक धीमा जहर है! जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे - धीरे करके मौत के मुंह में ढकेलता रहता है, और लोग जाने अंजाने में तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते रहते हैं, तथा धीरे - धीरे शौक कब लत में परिवर्तित हो जाता है! इसका लोगों को पता ही नहीं चलता है, और अंततः इसका परिणाम बेहद ही खतरनाक तथा गंभीर स्वास्थ समस्याओ के रूप में सामने आता है| इसलिए मंगलवार दिनांक - 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू दिवस पर माननीय, जिला एवं सत्र - न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष, मनोज कुमार तिवारी ने यह संदेश भी दिया कि प्रत्येक व्यक्ति को तम्बाकू का निषेध करना चाहिए, जिससे शारीरिक दुष्प्रभाव से बचा जा सके! साथ ही साथ अनेक प्रकार की बीमारियों से भी सभी व्यक्ति का बचाव हो सके।

इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र - न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सचिव, प्रणव शंकर ने उपस्थित लोगों के साथ - साथ अपने सभी कर्मियों को भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में अवगत कराया, तथा तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगें, और लोग भी तम्बाकू का सेवन न करें| इसके लिए उन्हें प्रेरित करने तथा इसके सेवन से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभाव और नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा तम्बाकू रहित समाज एवं स्वस्थ वातावरण निर्माण में अपना योगदान देने से सम्बन्धित शपथ भी दिलाया।

इस शपथ समारोह में अपर जिला एवं सत्र - न्यायाधीश, विवेक कुमार , अशोक राज, सुनील दत्त पाण्डेय, संजय कुमार झा, अनिन्दिता सिंह, दिनेश कुमार प्रधान, ब्रजेश कुमार पाठक, श्री अरविन्द, रतनेश्वर कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सुकुल राम सहित सभी न्यायिक दण्डाधिकारीगण एवं प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता, अभिनन्दन कुमार तथा सभी पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहें, जिन्हें तम्बाकू का सेवन नहीं करने हेतु शपथ भी दिलाया गया है। कर्मी सुनील कुमार सिन्हा, संजय कुमार, परशुराम कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार चौधरी, नवरतन कुमार भी उपस्थित रहें, जिन्हें तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाया गया।