पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में की गई पूरे जिले में छापेमारी

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में की गई पूरे जिले में छापेमारी

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में की गई पूरे जिले में छापेमारी

अजय कुमार पाण्डेय : 

औरंगाबाद: ( बिहार ) सोमवार को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिला में शराब का उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए गए अभियान में संध्या 4:00 बजे तक औरंगाबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई.

छापेमारी के दौरान टंडवा थाना द्वारा 04 लीटर देसी शराब के साथ बेला निवासी पनपतिया देवी तथा मदनपुर थाना द्वारा 15 लीटर देशी शराब के साथ सैलवा गांव निवासी, राजेश भुईयां, अनिल भुईयां, महेंद्र भुईयां तथा फेसर थाना द्वारा करसवन गांव निवासी, रामपुकार शर्मा, श्रवण कुमार, शंकर कुमार को शराब पीने एवं 200 मिलीलीटर शराब बरामद होने के आरोप में तथा जमालपुर निवासी, प्रदीप सिंह, राकेश कुमार सिंह को शराब पीने एवं 750 मिलीलीटर शराब बरामद होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए.था

वहीं सलैया थाना द्वारा पिरवा गांव निवासी, सोनू भुईयां, प्रवेश भुइयां, पिंटू भुईयां दोनों साकिम हरि बिगहा को 40 लीटर देशी शराब के साथ एवं गोह थाना द्वारा 16.6 लीटर देशी शराब के साथ तुलसी बिगहा निवासी, दिनेश गिरी, कजन टोला निवासी, अर्जुन साव को तथा देव थाना द्वारा चट्टी निवासी, संजय गुप्ता को 05 लीटर देशी शराब के साथ एवं मंझौली निवासी, संजय यादव, रंजय कुमार को शराब पीने के आरोप में तथा हसपुरा थाना द्वारा शराब पीने के आरोप में मोहम्मदपुर निवासी, शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया.

नवीनगर थाना द्वारा जयनगरा निवासी, सच्चिदानंद पाण्डेय को शराब पीने के आरोप में तथा अंबा थाना द्वारा पूर्व के शराब बेचने के कांड में फरार अभियुक्त डुमरी निवासी, कुनु भुईयां को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कुल गिरफ्तारी 20 तथा देसी शराब की बरामदगी 80.850 लीटर एवं विदेशी शराब की बरामदगी 750 मिलीलीटर है.

इस संबंध में विभागीय प्रेस विज्ञप्ति भी जारी करके जानकारी दिया गया है.