इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में "Awareness on policy about prevention, prohibition and Redressal of Sexual harassment at the workplace 2018." विषय पर छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में "Awareness on policy about prevention, prohibition and Redressal of Sexual harassment at the workplace 2018." विषय पर छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 09/02/2023 को लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के फेयरफील्ड सभागार में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में "Awareness on policy about prevention, prohibition and Redressal of Sexual harassment at the workplace 2018." विषय पर छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 डी जे गोडिन, मुख्य अतिथि मनकामनेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी जी, मुख्य वक्ता डा0 शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विधि विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 शेफाली यादव तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की वरिष्ठ निदेशक डा0 मनोरमा सिंह एवं सहायक निदेशक डा0 रीना कुमारी के साथ दीप प्रज्वलन कर किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कार्यक्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले शारीरिक शोषण एवं लिंग आधारित भेदभाव के प्रकार एवं स्वरूपों की चर्चा करते हुए संविधान प्रदत्त कानूनों तथा प्रावधानों एवं न्यायिक प्रक्रिया की सरल एवं सहज शब्दों विस्तार से व्याख्या की । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डा0 मनोरमा सिंह ने कहा की आज की युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया का प्रयोग बड़ी सजगता से करना   चाहिए तथा किसी भी प्रकार की अवांछित स्थिति से तत्काल अपने आस पास के लोगो विशेषकर अपने परिजनों तथा अध्यापकों से अवगत कराना चाहिए। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों का उद्देश्य स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज का निर्माण करना ही है और ये तभी संभव है जब हम जागरूक रहते हुए एक दूसरे को सम्मान दें बिना किसी जाति धर्म लिंग का भेद किए हुए। संगोष्ठी का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 डी जे गोडिन ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया। संगोष्ठी का संचालन डा0 सरविंद कुमार ने किया।