नेशनल स्तर पर TWEET ने Literacy अभियान शुरू किया

नेशनल स्तर पर TWEET ने Literacy अभियान शुरू किया

नाम दिया निरक्षरता से मुक्ति | प्रत्येक व्यक्ति 10 को पढ़ाए

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस से हुई अभियान कि शुरूआत

नई दिल्ली : (प्रेस विज्ञप्ति ) ‘विजन 2026' के सहयोगी संगठनों में से एक The Women Education & Empowerment Trust (TWEET) ने राष्ट्रीय स्तर पर साल भर चलने वाला अभियान 'निरक्षरता से मुक्ति: प्रत्येक व्यक्ति 10 को पढ़ाए' शुरू किया है। आज प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस से इस मुहिम की शुरूआत की.

इस असर पर TWEET कि अध्यक्षा Rahamathun Nissa ने मीडिया के सामने इस अभियान की तफसील पेश किया , उन्हों ने कहा इस “ अभियान का उद्देश्य देश भर में निरक्षर वयस्क महिलाओं को काम करने योग्य साक्षरता प्रदान करना है। 

उन्होंने बताया राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) 2019-21 के अनुसार, देश में वयस्क महिलाओं (15-49 वर्ष) में साक्षरता दर 71.5% है जबकि वयस्क पुरुषों की साक्षरता दर 87.4% है। 

उन्होंने आगे कहा “TWEET ने यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया है जब देश इस साल 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य .पूरे देश में शिक्षित महिलाओं को इस पहल के लिए स्वयंसेवक के रूप में शामिल करना है. एक शिक्षित महिला कम से कम 10 निरक्षर वयस्क महिलाओं को शिक्षित करे और उनके जीवन में बलावव लाने के लिए काम करे .

TWEET की महासचिव शाइस्ता रफत ने कहा “ हम पूरे देश को निरक्षरता से निकालना चाहते हैं , हम घर घर जाएँगे, वालंटियर्स को साथ लेंगे उन्हें प्रशिक्षण देंगे और उनको सम्मानित भी करेंगे “.

TWEET नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्तर का एनजीओ है जो 'विजन 2026' के तहत महिला सशक्तिकरण की पहल को जमीन पर उतारने के लिए बनाया गया है . प्रेस कांफ्रेंस में TWEET कि नेशनल Co Ordinator हुदा , खजांची शरना मुथु मौजूद रहीं . 

-मीडिया विभाग ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन