अंबा थाना कांड संख्या 191 / 2022 में पुलिस - प्रशासन ने किया है दो स्केच जारी

अंबा थाना कांड संख्या 191 / 2022 में पुलिस - प्रशासन ने किया है दो स्केच जारी

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार मिश्र :

औरंंगाबाद 19 अगस्त 2022:- बिहार का बहुचर्चित औरंंगाबाद जिले के पुर्व जिला पार्षद सुमन कुमारी के पति सुजीत मेहता हत्याकांड मामले में औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान ने दो स्केच जारी किया है और सूचना देने वालों के लिए इनाम की बात भी कही है । सुजित मेहता के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक नया हथकंडा अपनाया है । इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है । साथ ही स्केच की दो तस्वीर भी जारी की गई है ।

औरंगाबाद पुलिस अब स्केच की तस्वीर के जरिए अपराधियों को पकड़ने के जुगाड़ में लगी हुई है । जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि स्केच से जुड़े चेहरे के बारे में बताने वाले को इनाम दिया जाएगा साथ ही उसकी गोपनीयता को भी बरकरार रखा जाएगा । सूचना देने के लिए एसडीपीओ सदर तथा अम्बा और कुटूम्बा थाना का मोबाईल नंबर भी जारी किया है जो इस प्रकार है :- 9431800106 – एसडीपीओ औरंगाबाद ,9431822243 और 9431822242 क्रमशः अम्बा थानाध्यक्ष और कुटुम्बा थानाध्यक्ष का नंबर शामिल है।

औरंंगाबाद जिले के अम्बा थाना में 06 अगस्त 2022 को भादवि की धारा 302 /307 /34 के तहत दर्ज अम्बा थाना कांड संख्या 191 /22 के तहत तकनीकी अनुसंधान एवम अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद पुलिस ने दो स्केच जारी किया और स्केच से जुड़े चेहरे के बारे में सूचना देने वालो को इनाम देने की घोषणा की है।

बताते चलें कि यह मामला अम्बा थाना क्षेत्र के बतरे नदी के पास दधपा गाँव निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य सुमन देवी के पति सुजीत मेहता की हत्या से जुड़ा है । सुजीत मेहता की हत्या के बाद कुटुम्बा प्रखण्ड क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है और इस मामले में तत्कालीन अम्बा थानाध्यक्ष और कुटुम्बा थानाध्यक्ष को लाइन भी हाजिर किया जा चूका है ।

सुत्र बतातें हैं कि सुजीत मेहता के हत्यारों को पकड़ने के लिए औरंगाबाद पुलिस पर काफी दबाव है और अभी तक पुलिस के हाथ कुछ खास नही लग पाया है । विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो स्केच जारी किया है और अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है । सुजीत मेहता के दिन- दहाड़े हुई हत्या के मामले को पुलिस कब तक हत्यारे तक पहुँच पाती है और मामले को सुलझा पाती है ,वह आने वाला समय ही बता सकता है।