सरकारी कर्मियों का पुरानी पेंशन योजना हक अधिकार | नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक किया जाएगा आंदोलन: चंदन कुमार

सरकारी कर्मियों का पुरानी पेंशन योजना हक अधिकार | नहीं तो सड़क से लेकर सदन तक किया जाएगा आंदोलन: चंदन कुमार

विश्वनाथ आनंद :

औरंगाबाद (मगध बिहार): औरंगाबाद में सरकारी विभाग के कर्मियों ने नई पेंशन को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर तमाम कार्यालयों में कार्य को करते हुए कर्मियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया गया. सरकारी कर्मियों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पुरानी पेंशन को सरकार ने समाप्त कर ,न्यू पेंशन योजना लागू किया गया है जो सरकारी कर्मियों के हित में नहीं है. कर्मियों ने कहा कि हमारी बिहार सरकार से मांग है कि कर्मियों को नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू करें. कर्मियों ने आगे कहा कि सरकार मेरी मांगों को नहीं मानेगी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. 

कर्मियों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए एन पी एस गो बैक का बुलंद नारा लगाते दिखे. जिलाअध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु ने कहा कि औरंगाबाद के तमाम सरकारी विभागों में कर्मियों ने कार्य को करते हुए काला बिल्ला लगाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने एवं नई पेंशन योजना को समाप्त करने को लेकर विरोध जताया है. श्री हिमांशु कुमार ने कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष के दिशा- निर्देश के आलोक में औरंगाबाद के सरकारी विभागों के कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने एवं नई पेंशन योजना को समाप्त करने को लेकर सरकारी कार्यालयो में कर्मियों ने" ब्लैक डे" मनाया. 

समाहरणालय औरंगाबाद के चंदन कुमार, (राजस्व शाखा) लिपिक, सहित तमाम कर्मियों ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने एवं नई पेंशन योजना को समाप्त करने को लेकर चट्टानी एकता का परिचय देने के लिए एकजुटता दिखाई. 

चंदन कुमार ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करती है तब तक सरकारी कर्मी चुप बैठने वाली नहीं. उन्होंने आगे कहा कि पुरानी पेंशन योजना हमारा अधिकार है ,जो लागू कराकर दम लेंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार मेरी मांगों पर अमल नहीं करती है, तो कर्मियों द्वारा चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सड़कों से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. इसी तरह विभिन्न सरकारी कार्यालयों तथा अनुमंडल कार्यालय दाउदनगर, एवं सभी प्रखंड मुख्यालयो के कार्यालयों में कर्मियों ने काला डे मनाकर रोष जताया.