श्रावण माह के अंतिम सोमवारी पर जिले भर के शिव मंदिर में कई स्थानों पर उमडी श्रद्धालूओं की भीड

श्रावण माह के अंतिम सोमवारी पर जिले भर के शिव मंदिर में कई स्थानों पर उमडी श्रद्धालूओं की भीड
devotees gathered at many places in the Shiva temple

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:

औरंगाबाद: (बिहार) इस बार दो माह तक चली श्रावण महीना के बाद सोमवार दिनांक - 28 अगस्त 2023 को अंतिम सोमवारी भी काफी धूमधाम के साथ श्रद्धालुओं ने मनाई. जिले भर के विभिन्न स्थानों पर भी अंतिम सोमवारी के दिन शिव मंदिर में काफी उत्साह के साथ श्रद्धालु भक्तों को पूजा अर्चना करते हुए देखा गया. वहीं रफीगंज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भी विभिन्न स्थानों पर शिव मंदिर में श्रावण माह के अंतिम सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं को काफी उत्साह पूर्ण माहौल में सुबह से ही पूजा अर्चना करते हुए देखा गया.

 नगर पंचायत, रफीगंज शहर स्थित बड़ी दूर्गा देवी मंदिर के समीप शिव मंदिर, धावा नदी के समीप महादेव घाट स्थित शिव मंदिर, विधुत सब स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर, प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर, रफीगंज स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर, डाक-बंगला एवम् पौथू, बराही बाजार, जाखीम, भदवा,लटा, कासमा सहित विभिन्न स्थानों के शिव मंदिर में भी रूद्राभिषेक, अखण्ड कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया. पूजा समिति कार्यकर्ता, अशोक प्रसाद, पुजारी जय कुमार उर्फ छोटन मिश्र,अनुप मिश्र, कौशल मिश्र वगैरह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर को सजाया गया. अखंड, कीर्तन, रूद्राभिषेक तथा भंडारा का आयोजन किया गया.

इस मौके पर नगर पंचायत रफीगंज के उप चेयरमैन प्रतिनिधी, दिलीप उर्फ कारू प्रसाद, भाजपा नगर अध्यक्ष व नगर पंचायत रफीगंज के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, संतोष कुमार साव, राजू गुप्ता, सोहन प्रसाद, डॉक्टर योगेंद्र दास, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, अमरेंद्र सिन्हा, मनोज विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, जय गोविंद शर्मा, उमेश प्रसाद, मनोज शर्मा, दीपक भारती, सत्येंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार, चुनू कुमार इत्यादि लोगों ने भी भाग लिया.