प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शिविर

विधायक अजय महावर व  जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने अपने हाथों से गैस चूल्हे जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किये और कहा कि प्रधानमंत्री की इन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाने के लिए इस शिविर को बड़े स्तर पर लगाया गया है ताकि एक ही स्थान पर अनेक योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शिविर
campaign Vikas Bharat Sankalp Yatra

भजनपुरा के पांचवा पुस्ता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण अभियान विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शिविर लगाकर किया गया। भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में 950 लोगों ने लाभ प्राप्त किया।

इस अभियान में उज्जवला योजना के तहत क्षेत्र की महिलाओं को गैस चूल्हे निःशुल्क वितरित किये गए। विधायक अजय महावर व  जिलाध्यक्ष पूनम चौहान ने अपने हाथों से गैस चूल्हे जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किये और कहा कि प्रधानमंत्री की इन सभी योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचाने के लिए इस शिविर को बड़े स्तर पर लगाया गया है ताकि एक ही स्थान पर अनेक योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके।

इस अवसर पर आभा योजना, डाकघर योजना, आधार कार्ड योजना, जनधन खाता योजना, बीमा योजना, स्वनिधि लोन योजना, स्वास्थ्य जांच व दांतों की जांच आदि का लाभ क्षेत्रवासियों को दिया गया। इसके अलावा लोगों को लेमन टी के पैकेट व कैलेंडर आदि भी बड़ी संख्या में वितरित किये गए। बड़ी संख्या में पधारे लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि हमारे क्षेत्र में एक बार पुनः इस प्रकार का शिविर लगाया जाए ताकि अन्य शेष लोगों को भी इसका लाभ मिल सके।

मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने पुनः ऐसा शिविर लगाने का विश्वास दिलाते हुए सभी को विकसित भारत हेतु शपथ भी दिलाई। वहीं बड़ी स्क्रीन पर मोदी की योजनाओं को भी दिखाया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन महक सिंह, जिला प्रवक्ता व अभियान के जिला संयोजक अनिल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राजौरा, मण्डल महामंत्री अमर झा व गंगाधर शर्मा आदि सहित मण्डल के अनेक कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।