बिहार सरकार आर्थिक दिवालिया के कगार पर है - मनोज कुमार सिंह

बिहार सरकार आर्थिक दिवालिया के कगार पर है - मनोज कुमार सिंह

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश - सचिव सह रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता से हुई मुलाकात पश्चात बातचीत के क्रम में ही बिहार - सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान बिहार - सरकार आर्थिक दिवालिया के कगार पर हो चुकी है!

श्री सिंह ने बातचीत के क्रम में ही उदाहरण के तौर पर कहा कि विभिन्न विभागों में किए गए विकास कार्यों में ठेकेदारों का जो बिल बकाया है! विगत 06 माह से विभागीय भुगतान नहीं होने के कारण पूरे बाजार में मंदी का माहौल तथा वैसे व्यापारियों में जो निर्माण कार्य से संबंधित वस्तुओं का व्यापार करते हैं!

उनका व्यापार जबरदस्त आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है! जो सबको पता है! विगत दो - तीन वर्षों से बिहार में लगातार स्पष्ट बालू निति नहीं होने के कारण प्रत्येक वर्ष लगभग 4 से 6 महीने तक बालू का क्राइसिस सभी उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है! इसी वजह से विकास कार्य लगातार ठप रहा है! मजदूर एवं निर्माण कार्य में लगे हुए राजमिस्त्री, ठेकेदार, दुकानदार सब लोग गलत नीतियों का शिकार होकर जैसे - तैसे अपना - जीवन यापन करने पर मजबूर हो रहे हैं!

अंत में लोजपा प्रदेश - सचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे समय में बिहार में तत्काल सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है! जिससे आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला तत्काल नेतृत्व चाहिए, जिससे लगभग सभी क्षेत्रों में पिछड़ रही बिहार की व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके!