संस्थापक प्रबंधक की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
सोहराब ख़ान:
मज़डीहाँ शाहगंज जौनपुर: 24 नवंबर मजडीहाँ शाहगंज अब्दुल अजीज अंसारी पीजी कॉलेज मज़डीहाँ शाहगंज जौनपुर के संस्थापक एवं प्रबंधक स्वर्गीय मिर्जा अनवर बेग की पुण्य तिथि महाविद्यालय के प्रांगण में मनाया गया मालूम हो की आज ही के दिन 1998 में मिर्जा अनवर बेग को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
सर्वप्रथम प्रातः मस्जिद में कुरान का पाठ किया गया तथा पश्चात मदरसा अलूम -ए -इस्लामिया और मिर्जा अनवर बैग इंटर कॉलेज एवं अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज के छात्र/ छात्राओं एवं अध्यापक गण के उपस्थिति में सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर स्वर्गीय मिर्जा अनवर बैग के संघर्ष एवं व्यक्तित्व पर छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा विस्तृत चर्चा किया गया. महाविद्यालय के प्रचार डॉक्टर नरेंद्र उपाध्याय, मिर्जा अनवर बैग इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नौशाद खान, अध्यापक डा० प्रसाद श्रीवास्तव, एवं अबू मोहम्मद ने सभा को संबोधन किया. न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात पाठक एवं शिक्षक गण श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे.
सभा का संचालन मोहम्मद अतहर ने किया सभा की अध्यक्षता मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री अल्तमस बरलास नें किया. इस अवसर पर डी० एल० एड०प्रचार आमिर सिद्दीकी आशीष कुमार अस्थाना, डॉक्टर सलीम खान, इनदु लता, डॉक्टर तसनीमा बानो, चिरंजीवी लाल यादव, जावेद अहमद ,डा०श्रीकांत सिंह, विमलेश त्रिपाठी,दानिश आदि लोग श्रद्धांजलि सभा मेंउपस्थित रहे.