पिछड़ों की राजनीति करने वालों के मुंह पर कालिख पुत गया : सुधीर शर्मा

पिछड़ों की राजनीति करने वालों के मुंह पर कालिख पुत गया : सुधीर शर्मा

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के औरंगाबाद जिला प्रवक्ता, सुधीर शर्मा ने व्हाट्सएप के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा है कि आज औरंगाबाद जिले की चर्चित सुजीत कुमार मेहता हत्याकांड मामला में हमारे जिला के यशस्वी एस0 पी0, कांतेश कुमार मिश्र द्वारा कांड का उद्भेदन कर लिया गया है. इस कांड के उद्भेदन में उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह कोई जातीय या किसी समुदाय लड़ाई नहीं थी. यह सिर्फ लड़ाई आपसी विद्वेष की थी. जिसको कुछ नेताओं द्वारा लगातार जातीय लड़ाई के रूप में तब्दील किया जा रहा था. 

आज जिले के एस0पी0 नहीं है. सभी वर्ग के लोगों को बता दिया है कि जिले में ऐसी कोई बात नहीं थी. यह कोई जाति की लड़ाई नहीं थी. इसको कुछ लोग सिर्फ अपना राजनीतिक फायदा लेने के चक्कर में ही जातीय रूप देने में लगे हुए थे. इस लड़ाई मे कहीं से किसी राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार या कोई भी अन्य जातियां, जिसको लोग नाम ले रहे थे. वह लड़ाई नहीं थी. यह सिर्फ आपसी भावनाओं को भड़काने के लिए एवं अपना राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ही इसे तूल पकड़ाया जा रहा था. 

आज लोगों को जिला के तेजतर्रार एस0पी0 द्वारा इस कांड का उद्भेदन कर यह संदेश दे दिया गया है कि आपसी भाईचारा में ही सुकून है. इन राजनीतिक भूखे भेड़ियों के बयानबाज़ी, प्रदर्शन यह सारे समाज को तोड़ने का ही काम करते हैं. समाज अब जाग चुका है. कुछ चंद छूट भैया नेता के द्वारा अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए ही जिले के प्रबुद्ध लोगों को गालियां दी जाती हैं. जिले में सम्मानित व्यक्तियों को गालियां दी जाती हैं. 

जिले में राजनीतिक लोगों को गालियां दी जाती हैं. एक जाति विशेष को टारगेट करके, क्योंकि इससे उनका फायदा हो सके. जो अब अभी के समाज में चलने वाला नहीं है. अब लोग जागरूक, शिक्षित हो चुके हैं. जाति को लेकर अब अपना राजनीतिक रोटी सेकने वाले लोग सावधान हो जाएं. 

अब आज के परिवेश में उनकी यह मनसा चलने वाली नहीं है. इसके लिए सारे लोग हर जाति, हर वर्ग के लोग कुछ लोगों को छोड़कर बहुत ही जोरदार तरीके से लगे हुए हैं. इसलिए जिले के लोगों को इन राजनीतिक रोटी सेकने वाले किसी भी समुदाय के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.