तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पंकज ओस्तवाल

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पंकज ओस्तवाल

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, दिल्ली के अध्यक्ष बने राजेश कुमार जैन

नई दिल्ली: जैन धर्म में तेरापंथ सम्प्रदाय की वुद्धिजीवी संस्था तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) का राष्ट्रीय अधिवेशन आचार्य श्री महाश्रमण के सानिध्य में छापर (चूरू), राजस्थान में संपन्न हुआ. 

अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन 2022-24 के ले हुआ, जिसमें तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सभी सदस्यों ने भाग लिया. इसमें पंकज ओस्तवाल को टीपीएफ का राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राजेश कुमार जैन को टीपीएफ, दिल्ली का अध्यक्ष चुना गया. दोनों लोगों को आगामी कार्यकाल के लिए बधाई दी गयी है. 

इस दौरान नार्थ जोन प्रेसिडेन्ट विजय नाहटा, नोएडा प्रेसिडेन्ट प्रसान सुराना, फरीदाबाद प्रेसिडेन्ट राकेश सेठिया शामिल हुए. 

इस दौरान दोनों लोगों ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्टा के साथ निभाऊंगा. अधिवेशन के बाद सभी पदाधिकारियों ने आचार्य श्री महाश्रमण के दर्शन किये. तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पर्यवेक्षक मुनि श्री रजनीश कुमार ने अपने उद्धबोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शिक्षा एवं सवास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग की प्रेरणा दी. 

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम 8000 सदस्यों की संस्था है, जिसमे डॉक्टर्स, इंजिनीर्स, वकील, सीएस, आईसीडब्ल्यूए तथा अन्य पेशेवर लोग शामिल है.