योग प्राकृतिक चिकित्सा पर हुआ राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार

इन्टरनेशनल नेचुरोपैथी औरगनाइज INO व एम्स AIIMS द्वारा सयुंक्त रूप से केंद्रीय योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद व मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दिनांक 23 अप्रैल 2023 को एम्स योग प्राकृतिक चिकित्सा पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार एम्स के जवाहरलाल नेहरू आडिटोरियम मे आयोजित किया गया. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था- नेचुरोपैथी एव इनटिगरेटिव मेडिसिन.

योग प्राकृतिक चिकित्सा पर हुआ राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार
National level seminar on yoga naturopathy

दिल्ली, 23 अप्रेल 2023: एम्स AIIMS मे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ. डा. अनन्त बिरादार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएनओ, डा के पी कोचर, डा तनुजा नेसरी, निदेशक ए आई आई ए, डा तपस्विनी प्रधान, कैंसर सर्जन अपोलो अस्पताल, डा राघवेंद्र राव, निदेशक,  सीसीआरवाय्एन, डा सगींता नेहरा, डा एम के तनेजा, अन्य  अतिथियो के साथ उपस्थित हुए.

सेमिनार में डा राघवेंद्र राव ने कहा कि  आजकल हो रहे  नेचुरोपैथी-आरोग्य अनुसंधान पर प्रकाश डाला  तथा बताया कि नेचुरोपैथी के साथ आधुनिक विज्ञान के साथ समन्वय करके आरोग्य प्राप्त किया जा सकता है. डा तपस्विनी प्रधान ने कैंसर के कारण व  उपचार का सरल तरीका बताया. डा. के पी कोचर ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान  तथा योग नेचुरोपैथी को एकीकृत करके जीवन शैली सम्बन्धी रोगो पर नियन्त्रण पाया जा सकता है. डा तनुजा नेसरी ने बताया कि आयुर्वेद व योग प्राकृतिक चिकित्सा के एकीकरण से अन्य आधुनिक चिकित्सा पद्धति की तरह रोगो पर नियन्त्रण पाया जा सकता है.

सेमिनार मे लगभग 1000 से अधिक चिकित्सको, योग शिक्षको, नेचुरोपैथी- डाक्टर व विधारथियो ने भाग लिया. साथ ही सेमिनार में डा पद्मश्री सी एस पाण्डव,  डा एस एन पाण्डेय  डा एम के तनेजा, डा  सगींता नेहरा, डा डी एन शर्मा, डाॅ आर एस डवास  भी उपस्थित हुए.