अयोध्या में हुई प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पावन मौके पर बघौरा पंचायत से भी निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

अयोध्या में हुई प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पावन मौके पर बघौरा पंचायत से भी निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
Lord Shri Ram's life consecration in Ayodhya

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :

औरंगाबाद: (बिहार) अयोध्या में सोमवार दिनांक - 22 जनवरी 2024 को हुई प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पावन मौके पर रफीगंज प्रखंड अंतर्गत बघौरा पंचायत के चिरैला गांव से भी लोजपा (रामविलास) के जिला संगठन मंत्री, रणधीर कुमार सिंह एवं बघौरा पंचायत मुखिया, गुडिया देवी के प्रतिनिधि, अनुज कुमार सिंह के भरपूर सहयोग से भव्य झांकी निकाली गई. जो भव्य झांकी अरथूआ पंचायत के बासर बिगहा, अरथूआ, मियां बिगहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, कासमा थाना, कासमा बाज़ार, महुआइन, बक्सी बिगहा, चंद्राही होते हुए संध्या पश्चात पुनः चिरैला गांव वापस लौटी.

तत्पश्चात चिरैला गांव स्थित देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उपस्थित सभी लोगों को खीर प्रसाद भी वितरण किया गया. इस भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या से अधिक प्रभु श्री राम के भक्तों ने भाग लिया, और इस शोभा यात्रा में उत्साहित भक्तों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय की.

शोभा यात्रा के दौरान यह भी देखा गया कि उत्साहित ग्रामीणों ने काफी बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए जगह-जगह प्रत्येक गावों में प्रसाद का वितरण किया. साथ ही संध्या पश्चात यह भी देखा गया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर रफीगंज मुख्य बाजार, वार बाजार, शिवगंज बाजार, जिला मुख्यालय औरंगाबाद सहित प्रत्येक स्थानों पर दीपावली की तरह अपने-अपने घरों में एवं दरवाजे पर भी लोगों ने दीपक जलाई. इसके अलावे जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा गया, कि शोभायात्रा के दौरान सभी लोगों को प्रशासन ने भी काफ़ी सहयोग किया. ताकि शोभा यात्रा में किसी भी व्यक्ति को कोई कष्ट ना हो. साथ ही इस शोभा यात्रा में बघौरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि भी शामिल हुए.