गाजा पर इजरायल के हवाई हमले में 51 बेकुसूर लोगों की मौत
आईडीएफ (IDF) का कहना है कि इजराइल (Israel) और गाजा (Gaza) के बीच हुई एयरस्ट्राइक (Airstrike) में कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है जिसमें 24 लोग जिहादी विद्रोही संगठन (Jihadi Terrorist Group) के हैं. ये एयरस्ट्राइक इजराइल और गाजा स्थित विद्रोहियों के बीच हुई थी.
टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेना ने दावा किया है कि 16 ऐसे लोग भी मारे गए हैं जो इस युद्ध में शामिल नहीं थे और ये आंकड़ा अनुमानित बताया जा रहा है. इसी रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ का कहना है कि 11 अन्य लोग भी मारे गए हैं जिनका जिहादी ग्रुप से कोई संबंध नहीं था.
इजराइल डिफेंस फोर्स के हवाले टाइम्स ऑफ इजलाइल ने सूचना दी है कि इन सभी लोगों को मिलाकर गाजा के 27 आम नागरिक इस लड़ाई में मारे गए हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. आईडीएफ के प्रवक्ता रान कोचव ने कहा है कि सेना का मानना है कि उसने इस्लामिक जिहाद विद्रोही संगठन के 24 विद्रोहियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि पहले इस्लामिक जिहाद विद्रोह संगठन ने फायरिंग शुरू की जिसके बाद इजराइल डिफेंस फोर्स ने इसका जवाब दिया जिसमें ज्यादातर फिलिस्तीनी मारे गए. इसमें से 11 लोग ऐसे भी मारे गए जो सीधे इस लड़ाई में शामिल नहीं थे.
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इस्लामिक जिहाद के फिलिस्तीन आंदोलन के खिलाफ ऑपरेशन ब्रेकिंग डाउन (Operation Breaking Down) शुरू किया और मिसाइल हमले किए. इस हमले में शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए. सेना का कहना है कि लगभग 1100 रॉकेट इजराइल (Israel) की तरफ दागे गए. ये रॉकेट गाजा पट्टी में विद्रोहियों ने इजराइल की तरफ दागे. सेना ने आगे बताया कि 200 रॉकेट ऐसे थे जो सीमा पार ही नहीं कर पाए गाजा पट्टी में ही गिर गए.