महंगाई-बेरोजगारी का मुद्दा भाजपा के घोषण-पत्र से गायब : राहुल गांधी

अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने कोई काम नहीं किया. युवा नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, महंगाई के कारण खाने-पीने के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है.

महंगाई-बेरोजगारी का मुद्दा भाजपा के घोषण-पत्र से गायब : राहुल गांधी
Rahul Gandhi Congress Leader

नई दिल्ली. भाजपा का मेनिफेस्टो जारी होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इनके संकल्प पत्र में दो शब्द गायब हैं - महंगाई और बेरोजगारी. लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती. युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाले हैं. वे कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार क्रांति लाएंगे.

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा- अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने कोई काम नहीं किया. युवा नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, महंगाई के कारण खाने-पीने के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है.

भाजपा के मेनिफेस्टो को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने माफीनामा बताया है. उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- यमराज ने एक मशीन बनाई थी, जिसमें झूठ बोलने पर घंटी बजने लगती थी. आज सुबह से वह घंटी लगातार बज रही है. हैरानी में यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा- ये घंटी क्यों बज रही है? चित्रगुप्त ने कहा- महाराज, आज मोदी जी का संकल्प पत्र जारी हुआ है.

उन्होंने कहा- भाजपा ने 2014 में वादा किया था कि ये लोग काला धन वापस लाएंगे, लेकिन ये लोग इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम ले आए, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ. भाजपा ने कहा था कि नार्थ ईस्ट में कानून व्यवस्था मजबूत करेंगे, लेकिन आज मणिपुर में हिंसा जारी है. इस पर पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं.

(Note : Except heading this story has not been edited by ismatimes staff. It is being published only for awareness purposes).