मानवीय त्रासदी: अमेरिका के टेक्सस प्रांत में लावारिस ट्रक में मिलीं 46 लाशें

अमेरिका के टेक्सस राज्य में एक लावारिस ट्रक से कम से कम 46 शव बरामद हुए हैं. 16 अन्य लोगों को अस्पताल में भी भर्ती किया गया है जिनमें चार बच्चे भी हैं.

मानवीय त्रासदी: अमेरिका के टेक्सस प्रांत में लावारिस ट्रक में मिलीं 46 लाशें

अमेरिका के टेक्सस राज्य में एक लावारिस ट्रक से कम से कम 46 शव बरामद हुए हैं. 16 अन्य लोगों को अस्पताल में भी भर्ती किया गया है जिनमें चार बच्चे भी हैं.
ये ट्रक टेक्सस के बाहरी इलाक़े सैन एंटोनिया में मिला. अग्निशमन दल के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक में ज़िंदा मिले लोग गर्मी से तप रहे थे और उन्हें हीट स्ट्रोक हो गया था.
सैन एंटोनियो अमेरिका और मेक्सिको की सीमा से लगभग 250 किलोमीटर दूर है. मानव तस्करी करने वाले गिरोहों के लिए ये लोगों को अवैध तरीक़े से अमेरिका लाने का एक बड़ा रास्ता रहा है.

मानव तस्कर अक्सर अवैध तौर पर प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल करते हैं. प्रवासियों के अमेरिकी सीमा में दाख़िल होने के बाद तस्कर उनसे दूर-दराज़ के इलाकों में मिलते हैं और फिर ट्रकों से अमेरिका के भीतर लाते हैं.
सैन एंटोनियो के मेयर रॉन निरेनबर्ग ने इस घटना के बारे में कहा, "उनके परिवार थे...और ऐसा लगता है कि वो बेहतर ज़िंदगी की तलाश में थे. ये कुछ और नहीं, एक बड़ी भयावह, मानवीय त्रासदी है."

फ़ेडरल कोर्ट में जो दस्तावेज़ जमा किए गए हैं उनके मुताबिक़, होमेरो ज़मोरानो को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि ट्रक का एयर-कंडीशनर काम कर रहा है या नहीं.

ट्रक में लगभग बेहोशी की हालत में मिले कई लोगों और बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रवासियों को ले जाने वाले इसी तरह का एक और ट्रक भी, लगभग उसी इलाके से मिला है.

45 वर्षीय ज़मोरानो और कथित साज़िशकर्ता क्रिस्टियन मार्टिनेज़ (28) पर आरोप है कि इन दोनों ने एक-दूसरे को प्रवासियों की स्मगलिंग को लेकर मैसेज पर बात की थी.

आप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन, साथ ही टेक्सस पुलिस के लिए काम कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि मौत की जानकारी सामने आने के बाद भी दोनों ने बात की थी.

अदालत में जमा किए गए दस्तावेज़ों के मुताबिक़, मार्टिनेज़ ने बताया कि चालक इस बात से बिल्कुल अनजान था कि एयर कंडिशनर ने काम करना बंद कर दिया है और इसी भूल के बीच इन लोगों की मौत हो गई.

मेक्सिको के अधिकारियों का कहना है कि ट्रक लॉरी के अंदर कुल 67 प्रवासी थे, जबकि सैन एंटोनियो में अभियोजकों ने संख्या 64 बताई गई है.

पीड़ितों में 27 मेक्सिकन नागरिक, 14 होंडुरन और सात ग्वाटेमाले और दो साल्वाडोर के नागरिक शामिल हैं.

अंधेरा हो चुका था. सिर्फ़ कुछेक पुलिस की गाड़ियां थीं. घटनास्थल को पुलिस के टेप से घेरकर रखा गया था. इससे संकेत मिल रहा था कि यहां कोई बड़ा हादसा हुआ है.

ऐसा माना जा रहा था कि पीड़ित लोग प्रवासी हैं और उनकी मौत गर्मी और पानी की कमी की वजह से हुई.

सैन एंटोनियो में हादसे पहले भी होते रहे हैं, लेकिन इतने भयावह नहीं. साल 2017 में ऐसे ही एक ट्रेकर ट्रेलर में वॉलमार्ट स्टोर के बाहर, 10 लोगों के शव मिले थे.

सैन एंटोनियो के दक्षिणी हिस्से में दो हाइवे हैं जो टेक्सस की सरहद पर स्थित शहरों की ओर जाते हैं.

इस इलाक़े में कई गांव हैं. सैन एंटोनियो के बाहरी क्षेत्र में कुछ कबाड़ के ढेर भी हैं. यहां किसी लॉरी का चुपचाप निकल जाना मुश्किल काम नहीं है.

इस हादसे की जांच करने वाली अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव अलेजांड्रो मायोर्कास कहते हैं, "मानव तस्कर बहुत ही निर्दयी हैं. उनके दिल में ऐसे लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं है. वे मुनाफ़ा कमाने के लिए माइग्रेंट्स की ज़िंदगी को दांव पर लगाते हैं."

प्रवासी संकट अमेरिका में एक संवेदनशील विषय है. मई महीने में करीब 239,000 लोग बिना किन्हीं काग़ज़ात के अमेरिका में दाख़िल होते वक़्त हिरासत में लिए गए हैं. इनमें से अधिकतर बहुत ही जोख़िम भरे रास्तों से गुज़र कर अमेरिका में दाख़िल हुए हैं.

बीते साल लाखों लोगों को ग़ैर-कानूनी रूप से अमेरिका में प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था. इनमें से अधिकतर लोग सेंट्रल अमेरिकी देशों- होंडुरास, ग्वाटेमाला और एल सल्वाडोर से होते हैं.

सेंट्रल अमेरिका में ग़रीबी और हिंसा से भागकर ये लोग अमेरिका में बेहतर ज़िंदगी की तलाश में आने का प्रयास करते हैं. इनमें से अधिकतर लोग मानव तस्करों को अमेरिकी बॉर्डर पार करने के लिए मोटी रकम देते हैं, बीते वर्षों में कई बार ऐसे ही लोगों की मौत हुई है लेकिन अब तक किसी भी घटना में इतने अधिक लोगों की मौत नहीं हुई है.

एक स्थानीय रिपोर्टर ने बीबीसी को बताया, "ऐसा लगता है कि ये एक मानव तस्करी की घटना है. ये अमेरिकी इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना है."
Source: bbc