दुबई में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया से गीता खेरा जी ने 2 इंटरनेशनल अवॉर्ड और सर्टिफिकेट लेकर किया इंडिया का नाम रोशन

दुबई में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया से गीता खेरा जी ने 2 इंटरनेशनल अवॉर्ड और सर्टिफिकेट लेकर किया इंडिया का नाम रोशन

वर्ल्ड हेयर एंड मेकअप चैम्पियनशिप 2023 में अवॉर्ड जीतकर हमारे सपने ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा गीता खेरा जी (दिल्ली, इंडिया) ने रचा इतिहास, वर्ल्ड हेयर एंड मेकअप चैम्पियनशिप में अवॉर्ड जीतने वाली पहली मेकअप आर्टिस्ट भारतीय बनी।

स्टार गीता खेरा, ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड हेयर एंड मेकअप चैम्पियनशिप 2023 में ये गौरवमयी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

गीता खेरा जी ने ये अवार्ड अपनी मेहनत से अपने नाम कर लिया. पूरे शो में उनके मेकअप की बहुत सराहना हुई ।

साथ ही साथ उनकी संस्था "हमारे सपने ट्रस्ट "के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों के लिए भी उन्हें अलग से अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया ।

एक ही कार्यक्रम में 2 अवॉर्ड इकट्ठे मिलने की खुशी ही कुछ अलग होती है। गीता जी ने बताया कि किस तरह से उनकी संस्था जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करती है जिन बच्चो के माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं करा पाते उन्हें संस्था हर जरूरी शिक्षा सामग्री प्रदान करती है जैसे की पुस्तकें,नोटबुक और अन्य स्टेशनरी की वस्तुएं।

शिक्षा , स्वास्थ्य और स्किल के क्षेत्र में हमारे सपने ट्रस्ट भरपूर कोशिश करती है कि हर जरूरतमंद को वो मदद पहुंचा पाए। गरीब लड़कियों को मुफ्त ब्यूटीशियन कोर्स सिखाती है ताकि वो अपने पांव पर खड़ी हो सके और जीवन के हर मोड़ पर काबिल बन सके।

इस कार्यक्रम में दुनिया के कोने-कोने से आए मेकअप आर्टिस्ट इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए गए। दुबई,बांग्लादेश, अफगानिस्तान जैसे अन्य देश से भी कलाकारों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

 ऐसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर आर्टिस्ट को एक नई पहचान मिली।IHBA ने सब मेकअप आर्टिस्ट को एक नई पहचान दी। दुबई में इंडिया का परचम लहराया ।

ब्यूटी इंडस्ट्री का हुआ नाम मेकअप आर्टिस्ट ने किया इंडिया का नाम।गीता खेरा जी के साथ वहां इंडिया से और भी मेकअप आर्टिस्ट शामिल हुए , जिनमे मनप्रीत कौर , सुषमा वर्मा, पिन्की माथै नेहा, चंदा शर्मा, मनीष, डॉ मो असलम, हेमा सिंह. फारूक, सुनीता राणा, कंचन बाला, अंजलि होरी भी थे।

क्रिएटिव मेकअप आर्टिस्ट इंटरनेशनल सर्टिफिकेट ईन दुबई से सभी को सम्मानित किया गया।

इतने सुंदर कार्यक्रम के लिए गीता जी ने आईएचबीए के आयोजक सेमजी को ,दुबई से शरीक नवाब खान जी को,पार्टनर जाड़े इंटरनैशनल इन दुबई को वहा उपस्थित दुबई टीम को और वहां आए हुए सभी दुबई के मेहमानो का हार्दिक धन्यवाद किया । और बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि देश का हर एक बच्चा हुनरमंद हो जिसके चलते उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिले। ताकि वो अपना हुनर दिखा सके,  इस ब्यूटी इंडस्ट्री को

समाज को चमकाने का काम कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं जिसमें कि ब्यूटी इंडस्ट्री के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है! 

गीता जी ने बताया कि मेकअप एक कला है। इसे आप जितना तराशेंगे ये उतना ही निखर कर आयेगा।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी मेकअप आर्टिस्ट ने मॉडल के रूप में खुद भी रैंप वॉक किया और अपनी मॉडल्स को भी साथ में वॉक कराया।वाकई में यह एक बहुत सफल और सुपर डुपर शो था।।