इतिहास रचते हैं ड्रीमर्स 

Mega Launch of Sakrni Gypskarton Gypsum Board and Easy Build Made for Dreamers. सकरनी जिप्सकार्टन जिप्सम बोर्ड और इज़ी बिल्ड का मेगा लॉन्च मेड फ़ॉर ड्रीमर्स

इतिहास रचते हैं ड्रीमर्स 
Dreamers create history

दिल्ली के होटल ली मेरीडियन में सकरनी जिप्सकार्टन जिप्सम बोर्ड और इज़ी बिल्ड का मेगा लॉन्च मेड फ़ॉर ड्रीमर्स में हुआI “मास्टर ऑफ़ प्लास्टर्स” के नाम से प्रसिद्ध सकरनी ने अपनी हाउसिंग सलूशन रेंज में एक और प्रोडक्ट शामिल कियाI सकरनी ने भारत में जिप्सम बोर्ड और इसकी एक्सेसरीज के निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर जिप्सकार्टन से हाथ मिलायाI उत्तीर्ण टेक्नोलॉजी से समां बांधने वाले इस कार्यक्रम में कंस्ट्रक्शन सेक्टर के कई दिग्गज, उद्योग विशेषज्ञ, सकरनी बिज़नेस एसोसिएट व इज़ी बिल्ड बिज़नेस एसोसिएट्स उपस्थित हुएI

इस कार्यक्रम को ख़ास बनाने के लिए सम्मानित मुख्य अतिथि श्री अर्जुन राम मेघवाल (मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फ़ॉर पार्लियामेंट्री अफेयर्स एंड कल्चर) द्वारा जिप्सम बोर्ड का लॉन्च किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री फग्गन सिंह कुलस्ते (भारत के ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री), विशिष्ट अतिथि पद्मश्री योगेश्वर दत्त (ओलंपिक पदक विजेता), स्पेशल अतिथि श्री संजीव शर्मा (उपाध्यक्ष, दिल्ली ओलंपिक संघ) के साथ सकरनी के अध्यक्ष डॉ. अशोक गुप्ता एवं कनोडिया ग्रुप के अध्यक्ष श्री विशाल कनोडिया ने शिरकत की.

श्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “मुझे बहुत ही गर्व है कि बीकानेर से शुरू हुई, सकरनी ने उत्तर भारत का सबसे बड़ा जिप्सम बोर्ड प्लांट राजस्थान में बनाया है”I यह अत्याधुनिक विनिर्माण, यूरोपियन तकनीक से युक्त है और बड़े पैमाने पर जिप्सम बोर्ड का निर्माण करता हैI जिप्सम बोर्ड से घर निर्माण आसन है, कॉस्ट-इफेक्टिव, टिकाऊ है और यह बोर्ड जल्द ही कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति लेकर आएगाI

सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ता ने एक प्रेरणादायक स्पीच दी और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें विश्वास है कि सकरनी जिप्सकार्टन जिप्सम बोर्ड अपने बिज़नेस पार्टनर्स के सहयोग से कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित करेंगेI

यहाँ पर एक टेक्निकल सेशन भी आयोजित किया गया जिसमें सकरनी एवं जिप्सकार्टन के डायरेक्टर ने पेंट सेगमेंट और जिप्सम बोर्ड के तकनीकी सफ़र के बारे में चर्चा कीI “मेड फ़ॉर ड्रीमर्स” के कार्यक्रम में इज़ी बिल्ड तकनीक का भी लॉन्च किया गयाI

इज़ी बिल्ड, भारत का पहला एक्सपीरियंस सेंटर और डिजिटल कॉमर्स मार्केट प्लेस हैI इज़ी बिल्ड का मुख्य उद्देश्य- सभी स्टेकहोल्डर, रिटेलर्स और प्रभावशाली लोगों को टेक्नोलॉजी और मेटावर्स के ज़रिए एक स्तर पर समाधान देगीI इससे उपभोक्ता, बजट में ही अपने सपनों के घर की कल्पना के बेहतर दृश्य को देख सकते हैं. यहाँ पर इज़ी बिल्ड की तकनीकी टीम द्वारा मेटावर्स के माध्यम से ऐप का डेमो दिया और दर्शकों द्वारा इसकी सराहना भी की गई.

इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई. यह इवेंट सभी सकरनी बिज़नेस एसोसिएट्स के लिए उनके योगदान और उके रिश्ते को मान्यता देने का एक विशेष क्षण रहा. यह हर किसी के लिए एक अनोखा पल था क्योंकि इस उद्घाटन और प्रोडक्ट लॉन्च समारोह में ऊर्जा का समां बंध गया और एक भव्यता का आकार ले लिया.