कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने अपने आवास आवास पर ही परिजनों के साथ मिलकर किया महापर्व छठ व्रत

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ने अपने आवास आवास पर ही परिजनों के साथ मिलकर किया महापर्व छठ व्रत
great festival Chhath fast observed

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने जिला मुख्यालय से सटे वास्तु विहार स्थित अपने आवास पर ही परिजनों के साथ मिलकर नियम पूर्वक शुद्धता का ध्यान रखते हुए चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत किया! जहां कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्टी तिथि यानी रविवार दिनांक - 19 नवंबर 2023 को जिला मुख्यालय से सटे वास्तु विहार स्थित अपने आवास पर ही संध्या समय में अस्ताचल गामी भगवान भास्कर ( सूर्य ) को अर्घ्य दिया, और कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि यानी सोमवार दिनांक - 20 नवंबर 2023 को प्रातः कालीन उगते हुए भगवान भास्कर ( सूर्य ) को भी सभी श्रद्धालुओं ने बारी बारी से अर्घ्य दिया!

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा समाप्ति पश्चात कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने आवास पर उपस्थित सभी लोगों के साथ मिलकर भगवान भास्कर का प्रसाद भी ग्रहण किया!

प्रसाद ग्रहण करने के वक्त ही आवास पर पहुंचे हुए सभी लोगों से बातें करते हुए कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने समस्या भी सुना, और निराकरण करने/ कराने का आश्वासन भी दिया! तब तक प्रसाद रूपी शुद्ध शाकाहारी भोजन भी बनकर तैयार हो गया! इसके बाद कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने आवास पर उपस्थित सभी लोगों से प्रसाद रूपी शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करने का भी अनुरोध किया! जिसका जितना इच्छा था!

उसके मुताबिक प्रसाद रूपी मानकर शुद्ध शाकाहारी भोजन भी ग्रहण किया! प्रसाद रुपी शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण करने के वक्त ही बातचीत के क्रम में उपस्थित सभी लोगों के समक्ष कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने कहा कि इसी का नाम लंगर होता है! लंगर का असली परिभाषा होता है, कि किसी भी व्यक्ति को आमंत्रण देकर खाना नहीं खिलाया जाता है! लंगर में जितने भी लोग पहुंचते हैं! सभी लोगों को खाना खिलाया जाता है! चाहे वो लंगर इसी प्रकार दिन भर क्यों ना चलता रहे! लंगर में जितने भी लोग पहुंचेंगे! सभी लोगों को खाना खिलाया जाएगा!

इसके बाद खाना खाने के क्रम में ही बातचीत करते हुए कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने कहा राजनीति अपने जगह पर है! लेकिन यह भी बात सत्य है, कि ई पद के कोई भरोसा है! आज विधायक का पद है! हो सकता है कल नहीं रहेगा!

इसलिए ना गुरुर रखना चाहिए! ना घमंड रखना चाहिए! ना किसी से संबंध बिगाड़ना चाहिए! फिर बातचीत के क्रम में ही कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम ने कहा कि आज का प्रसाद रूपी खाना कोई कारीगर ने नहीं बनाया है, बल्कि सब स्टाफ ने मिलकर ही अपने स्वेच्छा से सभी लोगों का खाना बनाया है!