सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करके समस्त वैश्य समाज को गौरवान्वित करने वाले सीनियर एडवोकेट आदिश सी अग्रवाला जी का अभिनंदन एवं स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली के पदाधिकारियों ने भारत के शीर्ष न्यायालय "सुप्रीम कोर्ट" के वकीलों की संस्था "सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन" के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करके समस्त वैश्य समाज को गौरवान्वित करने वाले "सीनियर एडवोकेट आदिश सी अग्रवाला जी" का अभिनंदन एवं स्वागत

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करके समस्त वैश्य समाज को गौरवान्वित करने वाले सीनियर एडवोकेट आदिश सी अग्रवाला जी का अभिनंदन एवं स्वागत
entire Vaish community proud by winning the post of President in the Supreme Court Bar Association elections

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली के पदाधिकारियों ने भारत के शीर्ष न्यायालय "सुप्रीम कोर्ट" के वकीलों की संस्था "सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन" के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करके समस्त वैश्य समाज को गौरवान्वित करने वाले "सीनियर एडवोकेट आदिश सी अग्रवाला जी" का अभिनंदन एवं स्वागत

आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली के पदाधिकारियों ने भारत के शीर्ष न्यायालय "सुप्रीम कोर्ट" के वकीलों की संस्था "सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन" के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करके समस्त वैश्य समाज को गौरवान्वित करने वाले "सीनियर एडवोकेट आदिश सी अग्रवाला जी" का अभिनंदन एवं स्वागत उनके निवास स्थान पर जा कर किया.

अभिनंदन एवं स्वागत की इस कड़ी में गिरिश मित्तल (महामंत्री), सुषमा गर्ग (महिला अध्यक्ष), सुशील तायल (वरिष्ट कार्यकारी अध्यक्ष), सतेंद्र अग्रवाल (संरक्षक एवं कार्यकारी अध्यक्ष), गोविंद गोएल अधिवक्ता (उप्रधान), आशुतोष लोहिया अधिवक्ता (कार्यकारिणी सदस्य), स्नेह गर्ग (महिला कार्यकारिणी सदस्य), अमित गर्ग (निदेशक IAS Setu), आमोद गर्ग एवं अन्य सदस्यों ने उन्हें फूलों की माला, गुलदस्ता, पटका, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया.

इस अवसर पर आदिश अग्रवाला जी ने कहां यह मेरी जीत नही अपितु वैश्य समाज की जीत है, उन्ही सब के स्नेह, प्यार व आशीर्वाद से जीत संभव हो पाई है.