अक्सा मल्टी एजुकेशन फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह में बच्चों की प्रतियोगिता

अक्सा मल्टी एजुकेशन फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह में बच्चों की प्रतियोगिता
Children competition by Aksa Multi Education Foundation

अक्सा मल्टी एजुकेशन फाउंडेशन की संस्थापक आफरीन उद्घाटन समारोह के उपलक्ष पर बच्चों की डांस प्रतियोगिता का आयोजन हरी नगर में किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन ने बच्चों को संस्था की ओर से प्रमाणपत्र प्रतियोगिता व जीते हुए बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

अक्सा ने जाकिर खान व परमजीत सिंह पम्मा को किया सम्मानित.

इस अवसर पर जाकिर खान ने अफरीन को बधाई देते हुए कहा बड़ी खुशी की बात है कि उनकी संस्था उन बच्चों के लिए कार्य कर रही है जो देश के आने वाले भविष्य हैं वह आयोग की ओर से हर संभव सहायता करेंगे.

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि हमें बच्चों की इस प्रकार के कार्यक्रम कराने चाहिए चाहे वह खेल हो या फिर कोई या गीत, संगीत, डांस जैसे कार्यक्रम होने से बच्चों की कला के प्रति बढ़ती है और साथ ही जिस प्रकार बच्चे ऑनलाइन गेम से इस समय जकड़ लिया है कि वह अपनी कला को भूलते जा रहे हैं.

आफरीन ने कहा कि वह काफी समय में से झुग्गी झोपड़ी में जाकर बच्चों के साथ कार्य कर रही हैं बच्चों में काफी प्रतिभा है मगर उन्हें कोई भी मौका नहीं देता इसलिए उनकी संस्था अक्सा मल्टी एजुकेशन फाउंडेशन ऐसे बच्चों के टैलेंट को आगे लाने का कार्य करेगी.

इस अवसर पर अतिथि ऊषा निखिल, अंजू शर्मा, धर्म देवी, कंवलजीत कौर (डिंपी) ,सन्नी मल्होत्रा ​​,अमन मल्होत्रा ​​,तरणदीप ,धर्म देवी, सुनीत, सहर, रेशमा,बिमला, वंशिका, छाया सहित अन्य लोग उपस्थित थे.