औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से अभय कुशवाहा को माननीय लालू प्रसाद ने  उम्मीदवार बनाकर भेजा है, हम उनका सम्मान करते हैं - सितारा यादव

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से अभय कुशवाहा को माननीय लालू प्रसाद ने  उम्मीदवार बनाकर भेजा है, हम उनका सम्मान करते हैं - सितारा यादव

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) शनिवार दिनांक - 06 अप्रैल 2024 को सुबह में जब संवाददाता की मुलाकात राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, सितारा यादव से कथरुआ स्थित आवास पर हुई. तब संवाददाता ने उनसे सवाल पूछा कि आपके पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस बार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जनता दल यूनाइटेड विधायक, अभय कुमार सिन्हा ऊर्फ अभय कुशवाहा को उम्मीदवार बना करके भेजा है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम माननीय लालू प्रसाद द्वारा लिए गए फैसला का सम्मान करते हैं, और आज के डेट में माननीय अभय कुशवाहा को जिताने के लिए हम लोग पूरे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के गांव गांव में घुर - घुरकर करके सभी लोगों से अपील कर रहे हैं, और हम लोग लगातार प्रयासरत हैं, कि इनको यहां से बहुत भारी मतों से विजयी बनाकर पार्लियामेंट भेजें, और पुरे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता का आवाज उठाने का भी काम माननीय अभय कुशवाहा पार्लियामेंट में करेंगे. यह हम लोग का भी पूर्ण विश्वास है.

तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि यहां के पब्लिक का कहना है, कि पूर्व से अभय कुशवाहा टिकारी विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड के विधायक थे, और युवा प्रदेश अध्यक्ष भी थे. लेकिन इन्होंने जिस दिन जनता दल यूनाइटेड की पार्टी से रिजाइन मारा. उसी दिन आपके पार्टी सुप्रीमो माननीय लालू प्रसाद यादव ने अपने पार्टी के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को इग्नोर करके इन पर ही विश्वास जताते हुए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाकर भेज दिया. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह बात सत्य है, कि पूर्व से माननीय अभय कुशवाहा जदयू में थे. लेकिन उसमें बहुत घुटन सा महसूस कर रहे थे. ई अपना निर्णय लिए कि नही जो सही नेता हैं. जहां हम लोग को मान सम्मान मिले, वहीं रहें.

तब इन्होने अपना निर्णय लेकर जदयू पार्टी से रिजाइन मारकर आए, और माननीय लालू प्रसाद ने इनको टिकट दे दिया. तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि आपके राजद प्रत्याशी, अभय कुशवाहा पर टिकारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार उर्फ अनिल शर्मा तथा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी जनसभा में कॉमेंट करते हुए कहा है, कि इन्होंने जो अपने क्षेत्र में विधायक रहते हुए छाप छोड़ा है. क्षेत्रीय जनता को भी मालुम है, और हम लोगों ने भी जो लगातार क्षेत्र में कार्य किया है. वो भी जनता को पता है. इसलिए इस आम लोकसभा चुनाव 2024 में भी राजद प्रत्याशी को जनता अवश्य जवाब देगी, क्योंकि हम लोगों का काम करने का तरीका ही अलग है.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनको छोड़िए ना. यहां के सांसद तो इतना दिन से हैं. इसलिए इन लोग कमेंट क्या करेंगे. भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह के रहते हुए यहां पानी  का काफी जटिल समस्या है. जिला में पानी के लिए आज भी हाहाकार मचा हुआ है. यहां का पब्लिक काफी जल संकट से गुजर रहा है, और यहां के सांसद श्री सीमेंट प्लांट से क्या तालमेल किए हुए हैं कि श्री सीमेंट प्लांट को पानी सोन नदी से लाना है. तो यहां और अंधा धुंध बोरिंग करा दिया श्री सीमेंट प्लांट में ही. इसलिए औरंगाबाद में सबसे ज्यादा जल संकट श्री सीमेंट प्लांट में जल दोहन करने की वजह से ही हुआ है. इसलिए हम लोग यहां से जब अपने प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजेंगे. तब जल संकट से जूझ रही जनता के मामले में भी हम लोग गंभीरता से ले करके सुधार करने / करवाने का काम करेंगे, और सारा मुद्दा पर ध्यान देते हुए हमारा प्रत्याशी पार्लियामेंट में आवाज उठाने का काम करेंगे.

तब संवाददाता ने राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष से सवाल किया, कि पानी के मुद्दे पर तो हम भी लगातार सवाल उठाते रहे हैं. विगत दिनों जब खासकर औरंगाबाद शहर में पानी का संकट काफी गहराया था. तब सभी पॉलीटिकल पार्टी के लोगों ने मेरे द्वारा पूछे जाने पर अपने-अपने तरीके से बयान भी दिया था. उसी वक्त हमने यहां के भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह से भी जब सवाल पूछा था.

तब उन्होंने भी कहा था कि औरंगाबाद शहर के निकट श्री सीमेंट प्लांट बैठाने के लिए परमिशन तो बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने ही दिया था ना. इसलिए आज आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे. तब राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने पुछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने परमिशन दिया था. वो तो ठीक है. लेकिन श्री सीमेंट प्लांट को पानी तो सोन नदी से लाना था ना. अगर यहां पर श्री सीमेंट प्लांट के अंदर अंधाधुध समरसेबल बोरिंग नहीं होता. तो पानी का इतना बड़ा समस्या यहां नहीं होता. इसलिए यहां के लोकल सांसद आपस मे क्या बातचीत करते हैं. क्या लेते देते हैं. कि सोन नदी के बजाय यहीं से हेल्प करके पानी का बोर करवा रहे हैं. इसीलिए यहां की जनता को पानी के मुद्दे समस्या काफी बढ़ा हुआ है.

तब संवाददाता ने राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष से सवाल पूछा कि खासकर औरंगाबाद शहर में तो पानी की समस्या इतनी गंभीर हो गई है. कि यहां लगभग स्थानों पर दिन - रात हीरा बोरिंग ही किया जा रहा है. पूरे औरंगाबाद टाउन की जनता त्राहिमाम कर रही है. औरंगाबाद शहर के अलावे लगभाग पूरे औरंगाबाद जिला मे पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है.

तब पुछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम लोग तो इस गंभीर जल संकट के मामले में पूर्व में भी मीटिंग किया था. विरोध करते हुए आवाज़ भी उठाया था. लेकिन यहां के सांसद मनमानी करके इसको चलवा रहे हैं. तब संवाददाता ने सवाल पूछा कि औरंगाबाद शहर में पानी की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है. जो काफी गंभीर मामला है. इसलिए इस मुद्दे पर आप क्या कहना चाहेंगे.

तब पुछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में बदलाव होगा. हम लोग अपने राजद प्रत्याशी को जिताकर पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे. तब सारा मुद्दा पर पुरजोर तरीके से आवाज उठाने का काम करेंगे. हम लोग को बातचीत हुई है, और सब समस्या जनता का दूर होगा. तब संवाददाता ने राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष से सवाल पूछा कि आप लोग जो अपने प्रत्याशी के  समर्थन में जनता के पास वोट मांगने के लिए जा रहे हैं. उसमे अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए मुख्य मुद्दा क्या होगा. तब जवाब देते हुए कहा कि हम लोग का मुख्य मुद्दा है. बेरोजगारी, सिंचाई, पढ़ाई - लिखाई, दवाई, कारवाई. इसी मुद्दा पर हमारे नेता पूरे बिहार में चुनाव भी लड़ रहे हैं.