AIMIM दिल्ली प्रदेश ने एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए

AIMIM दिल्ली प्रदेश ने एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए

दिल्ली निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने चुनाव को लेकर जिम्मेदारियाँ सौंपी

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन,दिल्ली ने निगम चुनाव की तैयारियों में तेज़ी लाने का फैसला किया है। कल इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें 40 सीटों पर चुनाव की तैयारियों में तेज़ी लाने का निर्णय लिया गया।

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज़ ने कहा कि मजलिस का निशाना दलित, मुस्लिम और कमजोर वर्गों से जुड़ी आबादी की 70 सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ना है, हमने तमाम सीटों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है और कोई भी बगै़र मजलिस के दिल्ली का  मेयर नहीं बन सकेगा।

कलीमुल हफ़ीज़ ने कहा कहा कि हमने 40 सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों से टिकट के लिए आवेदन मांगे हैं। दिल्ली में वार्ड सीटों की संख्या कम हो गई है और कई वार्ड बदल दिए गए हैं, वार्ड की सीमाएं बदल दी गई हैं इसलिए हम प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं।

हम चाहते हैं जो उम्मीदवार ज़मीन से जुड़े हों और जनता की सेवा करने में विश्वास रखते हैं उनको उम्मीदवार बनाया जाए। पार्टी अल्पसंख्यकों और दलितों को प्रतिनिधित्व और नेतृत्व देने के लिए काम करेगी।

 प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में हम इस बार दलितों और मुसलमानों को ठगने वाली पार्टियों को सबक़ सिखाने का काम करेंगे क्योंकि बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मुसलमानों और दलितों व कमजोर तबक़ों का वोट तो लिया लेकिन उन्हें उनका हक नहीं दिया। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव मुस्लिम दलितों के लिए अपना नेतृत्व खड़ा करने और अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल और सुरक्षित बनाने का एक सुनहरा अवसर है।

चुनावी तैयारियों से जुड़ी बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करने वालों में विशेष रूप से शाह आलम-महासचिव,  राजीव रियाज प्रतापगढ़ी पार्टी-सचिव,  सरताज अली, मारूफ ख़ान और शादाब इलियास के नाम उल्लेखनीय हैं।

 मीडिया सेल, दिल्ली मजलिस