जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा और अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास ने किया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा और अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास ने किया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
21-6-2022-नई दिल्ली : जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिल्ली एवं अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में अणुव्रत भवन दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ती शासन श्री साध्वी संघमित्रा जी के पावन सानिध्य में किया गया। शासनश्री साध्वीश्री शीलप्रभा जी के मंगलमत्रोचार से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी केसी जैन ने संभागियों को योग द्वारा असाध्य रोगो से मुक्ति की राह सुझायी।तेरापंथी सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुखराज सेठिया ने आचार्यप्रवर को नमन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस शुभारम्भ हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद दिया। स्वागत के स्वरों के साथ सद्भावना चौका शुभारम्भ की घोषणा की।
योगिक क्रियाओं व ध्यान के रोचक प्रयोग कार्यक्रम संयोजक श्री विमल गुणेचा व श्री रमेश काण्डपाल ने करवाये।कार्यक्रम का कुशल संचालन दिल्ली सभा मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया ने किअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजनया।