जिला पंचायत क्रमांक संख्या - 15 से सुश्री प्रियंका परते ने दर्ज की एतिहासिक जीत

जिला पंचायत क्रमांक संख्या - 15 से सुश्री प्रियंका परते ने दर्ज की एतिहासिक जीत

आशीष पाण्डेय / अजय कुमार पाण्डेय:

ञिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा ही रोचक परिणाम सामने आ रही हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक संख्या - 15 से 22 वर्षीय निर्दलीय प्रत्याशी, सुश्री प्रियंका रामकृष्ण परते ने कांग्रेस - भाजपा के अघिकृत प्रत्याशियों को मात देते हुए जीत दर्ज की! वहीं बालाघाट जिला पंचायत में कम उम्र की प्रतिनिधि बनी युवा शिक्षित, मिलनसार व लोकप्रिय सुश्री प्रियंका के निर्वाचन पश्चात पठार क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है! बघाई देने वालो का भी तांता लगा हुआ है! 

विधानसभा के युवा नेता, प्रशांत मेश्राम ने दिया सर्मथन:

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक संख्या - 15 से निर्वाचित निर्दलीय प्रत्याशी, सुश्री प्रियंका रामकृष्ण परते को कटंंगी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता, समाजसेवी व इंजिनियर प्रशांत मेश्राम का पूरा सर्मथन प्राप्त हुआ! क्षेत्र क्रमांक संख्या - 15 की निर्दलीय प्रत्याशी, प्रियंका परते को जीत दिलवाने में प्रशांत मेश्राम की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही इनके दिशा - निर्देश पर ही उनकी टीम ने पूरी ताकत के साथ चुनाव में कार्य किया, और कांग्रेस - भाजपा सहित अन्य प्रत्याशियों को मात देते हुए इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई!  

प्रियंका को दी बधाई:

सुश्री प्रियंका परते के निर्वाचन पश्चात युवा नेता, इंजिनियर प्रशांत मेश्राम ने अपने सर्मथको के साथ प्रियंका के घर पर पहुंचकर विजय प्रत्याशी का तिलक वंदन करते हुए मुंह मीठा किया, और अपनी टीम की ओर से बघाई दी! साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की! विजयी प्रत्याशी, सुश्री प्रियंका परते को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आशीष पाण्डेय, पूर्व पार्षद संजय चौकसे,भीम मेश्राम, पञकार सुरेन्द्र गजभिए, रामचंद्र जी बोकडे ,मुरलीधर लोधी ,विनोद डहरवाल, संजय भिंझोड, गजानंद जी निमजे, प्रल्हाद जी झोड़े, मयपाल जी देरकर , गड़पाल जी, राहुल राउत, शुभम कावड़े,राजा गौरे,गोपाल नेवारे,अजय पुष्पतोड़े,संजय पवनकर,पवनपुष्प तोड़े, निकेश कड़पेती, संतोष बाहेश्वर, आकाश अग्रवाल, नोहित देशमुख. हरीश मिरचूले, निक्कू नेवारे, एकांत डहरवाल, टीनू राउत, बंटी नेवारे भागचंद जी सोनवाने आदि ने भी अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए बघाई दी है!