सदर बाजार के व्यापारियों ने एमसीडी के खिलाफ किया चक्का जाम
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ो व्यापारियों ने कुतुब रोड तांगा स्टैंड सड़क के सामने फ़ैला कूड़े के सामने चक्का जाम कर दिया. व्यापारी दिल्ली जल बोर्ड व एमसीडी है खिलाफ नारे लगाने लगे.
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़े दुख की बात है. MCD व दिल्ली जल बोर्ड ने राजेंद्र नगर हादसे से भी कोई सबक नहीं लिया सदर बाजार में जरा सी बारिश होने से आए दिन दुकानों के अंदर पानी घुस जाता है जिससे शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं. साथ ही सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं. जिससे आवारा पशु सड़क पर आ जाते हैं और जाम लग जाता है. और पशु लोगो को घायल कर देते है. उससे काफी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और इससे अपराधी घटनाएं भी बढ़ती जा रही है.
एमसीडी भ्रष्टाचार का अड्डा - पम्मा व राकेश यादव
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा यहां पर शौचालय का तो यह हाल है छत गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है फेडरेशन लगातार अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराता रहता है मगर कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा और यहां पर अधिकारियों की मिली भगत से अवैध हजारों पटरिया रोज की लग जाती है. अगर इन समस्याओं का संविधान नहीं हुआ तो व्यापारी मजबूर होकर अपनी दुकान बंद करके सड़कों पर उतरेंगे.
परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने दिल्ली के उपराज्यपाल से निवेदन किया के वह दिल्ली की समस्या को हल करने में नाकाम साबित हो रही है. और एमसीडी में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
इस अवसर पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता हरजीत सिंह छाबड़ा, अभय सहित अनेक व्यापारियों ने एमसीडी के खिलाफ आवाज उठाई.