महंगाई पर हल्ला बोल रैली हेतु महापंचायत ने किया गया में आयोजन
विश्वनाथ आनंद :
गया (मगध बिहार): कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, इंटक, के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गया शहर के हृदयस्थली चौक पर महंगाई पर हल्ला बोल रैली में 04 सितंबर को रामलीला मैदान चलने हेतु आमजन के बीच महापंचायत का आयोजन किया गया.
महापंचायत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, विद्या शर्मा, दिलीप कुमार पांडेय, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, सुनील कुमार राम, उदय शंकर पालित, विनोद बनारसी, अरुण कुमार पासवान, मो समद, असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, श्रवण पासवान, आदि ने कहा कि बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई से आमजन त्राहि-त्राहि कर रहे है, खास कर आजादी के बाद पहली दफा अनाज एवम् खाद्य सामग्रियों पर 5% जी एस टी लगा कर गरीब एवम् मध्यवर्गीय परिवार के घरों से प्रतिमाह 1200 से 1500 रुपया वसूलने का काम सरकार शुरू कर दिया है, बेरोजगारी से त्रस्त छात्र, नौजवान आत्महत्या तक करने को आतुर है.
सेना में कॉन्ट्रैक्ट भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ से बेरोजगार युवाओं में भारी निरासा है.नेताओ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ संपूर्ण देश में लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रही है, इसी के तहत राष्ट्रव्यापी रैली का आयोजन दिनांक 04 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होगा, जिसमे गया जिला से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु गया शहर के प्रमुख स्थानों, सभी प्रखंड मुख्यालयों, बाजारों में महापंचायत कार्यक्रम आयोजित कर लोगो के बीच जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.
नेताओ ने कहा कि महंगाई का आलम यह है की आटा 30 रुपया किलो, चावल 35 रुपया किलो, सरसो तेल 180 रुपया किलो, घरेलू गैस 1150 रुपया प्रति सिलिंडर, से लेकर दही, पनीर, घी, सभी खाने, पीने की चीजे का दाम आसमान छू रहा है.
नेताओ ने कहा कि महंगाई पर हल्ला बोल रैली में गया से 03 सितंबर को महाबोधी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे, जो 04 सितंबर को सुबह में दिल्ली पहुंच कर रामलीला मैदान में शामिल होंगे.