नगर पंचायत रफीगंज : मीरीख दरखशा के लिए समर्थकों ने मिलकर चलाया जनसंपर्क अभियान

नगर पंचायत रफीगंज : मीरीख दरखशा के लिए समर्थकों ने मिलकर चलाया जनसंपर्क अभियान

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :

औरंगाबाद: (बिहार) नगर पंचायत, रफीगंज के अंदर गुरुवार दिनांक 29 सितंबर 2022 एवं शुक्रवार दिनांक 30 सितंबर 2022 यानी कि दोनों दिन नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व चेयरमैन रह चुकी एवं वर्तमान भी रफीगंज की चेयरमैन प्रत्याशी बनी, मीरीख दरखशा, (पति डॉक्टर गुलाम शाहिद) नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व उप चेयरमैन रह चुके हरेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 13 के पूर्व वार्ड पार्षद, रह चुके डॉक्टर योगेंद्र यादव, गोरडीहा पंचायत के पूर्व मुखीया, सैय्यद शाहजादा शाही के साथ ही काफी संख्या में चेयरमैन प्रत्याशी के समर्थकों ने भी मिलकर संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 13, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 16 एवं पोस्ट ऑफिस गली में भी समस्त लोगों से मिलते हुए वोट देने की अपील की.

इस मौके पर नगर पंचायत, रफीगंज के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान चेयरमैन प्रत्याशी, मीरीख दरखशा ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में विभिन्न मुद्दों पर पूछे जाने पर जवाब देते हुए कहा कि मैं पूर्व में जिस प्रकार से 05 वर्षों तक अपने नगर पंचायत, रफीगंज के चेयरमैन रहने के बाद ईमानदारी पूर्वक विकास का कार्य की हूं. जो पुरे रफीगंज शहर की समस्त जनता भी जान रही है. सबको मैं अपने कार्यकाल में या आज भी ईमानदारी पूर्वक मान सम्मान देने का काम की हूं. उसी प्रकार मैं फिर चुनाव जीतुगी, तो नगर पंचायत, रफीगंज की समस्त लोगों को मान सम्मान देने के साथ विकास का भी कार्य करूंगी.

इसके अलावे वर्तमान चेयरमैन प्रत्याशी, मीरीख दरखशा के पति एवं नगर पंचायत, रफीगंज के ही पूर्व में चेयरमैन रह चुके, डॉक्टर गुलाम शाहिद से भी जब संवाददाता की मुलाकात पश्चात विभिन्न मुद्दों पर बातें हुई थी, तो पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि जिस प्रकार से हम दोनों पति / पत्नी ने पांच पांच वर्षों तक यानी कि कुल मिलाकर 10 वर्षों तक नगर पंचायत, रफीगंज के लिए ईमानदारी पूर्वक अपने अपने कार्यकाल में सबको मान सम्मान देकर विकास का कार्य भी किया हूं. उसी का परिणाम है कि आज भी मुझे रफीगंज की समस्त महान जनता का जन समर्थन मिल रहा है. इसीलिए मुझे भी नगर पंचायत, रफीगंज वासियों पर काफी गर्व होता है.

आप जान लीजिए कि मेरी पत्नी चुनाव जीतेगी, तो पूर्व की तरह ही फिर से नगर पंचायत, रफीगंज में समस्त लोगों का मान सम्मान देते हुए शहर का विकास कार्य करेंगी.

वहीं नगर पंचायत, रफीगंज के ही पूर्व उप चेयरमैन रह चुके, हरेंद्र कुमार एवं वार्ड नंबर 13 के पूर्व वार्ड पार्षद रह चुके, डॉक्टर योगेंद्र यादव से भी जब संवाददाता की हुई बातचीत हुई, तो बातचीत के क्रम में ही कहा कि डॉक्टर गुलाम शाहिद तथा इनकी पत्नी, मीरीख दरखशा यानी कि दोनों के कार्यकाल में ही नगर पंचायत, रफीगंज के अंदर विकास की इबारत लिखी गई है. जो पूरे नगर पंचायत, रफीगंज की महान जनता भी जानती है.

ध्यातव्य हो कि तीनों व्यक्ति डॉक्टर गुलाम शाहिद के काफी करीबी भी माने जाते हैं. जो नगर पंचायत, रफीगंज की जनता भी जानती है.