एकल अभियान अन्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

एकल अभियान अन्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद :

टेकारी (गया बिहार): भारत बढ़ेगा भारत के तौर पे एकल अभियान टिकारी संच की ओर से ग्राम -स्तर से चलकर संच स्तर पर अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगता आयोजित किया गया. 

इस आयोजित प्रतियोगता कार्यक्रम में टिकारी संच स्तर के 30केंद्र क्रमश माधोपुर, उतरें, पंचानपुर, पडरिया, नेपा मख्पा, कोसमा, अकबरपुर, मखदुमपुर, कुंभी, सिमूआरा, मुसी टोला गुलरियाचक, राजपुर, सिंगापुर, आलालपुर, जारही, आदि के आचार्य क्रमश रजनी कुमारी, रंजू कुमारी, विशेषर् यादव, तन्नू कुमार, अखिलेश कुमार, भूषण कुमार, प्रभा कुमारी, मालती कुमारी, स्नेहा भारती, पूनम कुमारी, आदि ने अपने अपने केंद्र से 32 ,32 छात्र छात्रा को लाकर खेल में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगता के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान देकर चयनित बच्चे को जिला, (अंचल) स्तर एकल के तहत बच्चो को भेजा जाएगा.

जहां से प्रदेश फिर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगता के तहत भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र और अन्य कागजात से सम्मानित किए जाना है. 

संच के अधिकारी में व्यवस्था में कोई कसर बाकी न हो की देखरेख, अध्यक्ष गणेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, वार्डपार्षद मुकेश कुमार,किशोर रावत, रमाशंकर रावत, सहित एकल से जुड़े अंचल भाग के लोगो में महिला भाग प्रमुख मीरा कुमारी, भरत कुमार, नंदू राम, सूर्यदेव कुमार, के साथ टिकारी संच के प्रमुख महेश कुमार, कोंच संच प्रमुख नागेंद्र कुमार उपस्थित रहे.