देश में रोज होता है 87 बेटियों से बलात्कार: एनसीआरबी
क्या लगता है आपको, क्या तुम सुरक्षित हो, तुम्हारी मां, बहने, बेटियां सब इस गंदगी की दलदल की ख़ुराक बन सकते हैं. हमारी मां बहने कहीं भी सुरक्षित नही है. बाजार, अस्पताल, नौकरी, स्कूल, यहां तक की अपने घर में. क्यूंकि समाज में मोबाईल से गंदगी फैलाई जा रही है न कानून का कोई डर, न बदनामी का डर. अब आखि़ार करें तो क्या करें. अगर आप मेहरम और नामेहराम नहीं जानते तो. गूगल सर्च करें. सावधानी हटी, दुर्घटना घाटी.
अभी स्याही सूखी भी नहीं अख़बार की, एक और बुरी ख़बर आ गई बलात्कार की
प्रिय पाठको, आत्मा को झंकझोर करने वाली इन बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले हैवानों को कौन सी सज़ा दें. देश में आए दिन हो रहे देश की बहन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्याओं की घटनाएं बहुत ही दुखदायी और निंदनीय हंै. अगर आज हम देश की मां, बहन बेटियों के लिए आवाज नहीं उठाएंगे, तो कल हमारे अजीजों के साथ भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. इस लेख में पहले नज़र मारते हैं चंद घटनाओं पर जो मीडिया के हवाले से हम सबके सामने आया है. एनसीआरबी के अनुसार 87 बलात्कार की घटनाएं रोज होती हैं जिनमें से चंद ही देश की जनता के सामने आ पाती हंै. क्या कहें बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. वह कैसे. जब सब कुछ बेईमानी और राम भरोसे हो.
9वीं की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या
यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है यहां 9वीं क्लास की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उसके बेस्ट काट दिए. प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से हमला किया. कल सोमवार 19 अगस्त को उसका शव अर्धनग्न हालत में पोखर में मिला. उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था. अगल-बगल मांस के चिथड़े और खून के धब्बे पड़े थे. पीड़ित छात्रा के परिवार का कहना है कि रविवार की रात 5 लोग घर से बेटी को उठाकर ले गए. उन्होंने कहा कि तुम्हारी बेटी के साथ रेप करेंगे.
छात्रा की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें गांव के ही संजय राय (41) समेत पांच अज्ञात को आरोपी बनाया है. एफआईआर में मां ने बताया कि रविवार की रात मेरे पति और बेटा घर के बाहर सोए थे. घर के अंदर में, छोटी बेटी और मेरी एक विधवा बेटी सोई थी. तभी देर रात तीन बाइक से संजय राय अपने साथियों के साथ आया. पति और बेटे को गाली दी और दरवाजा खोलकर घर में घुस गया. संजय राय मेरी छोटी बेटी को जबरन उठा कर चला गया. जाते-जाते उसने कहा कि हम लोग तुम्हारी बेटी के साथ रेप करेंगे. सोमवार सुबह पोखर से एक लाश की सूचना पर हम लोगों ने जाकर देखा तो नग्न अवस्था में मेरी बेटी की लाश पानी में पड़ी थी. छात्रा की गला रेतकर हत्या की गई है. उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हम थाने का घेराव और नेशनल हाईवे जाम करेंगे. गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद दाह संस्कार करने पर अड़े थे, लेकिन प्रशासन के समझाने पर अंतिम संस्कार किया गया.
कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का बलात्कार और हत्या
अभी जो हाल में कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त, 2024 को एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर मृत पायी गई थी. रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उस रेप पीड़िता की मंा ने सुनाई अपनी आंखोदेखी तो कहा कि जब हम वहा पहुंचे तो हमें उसे देखने नही दिया गया हमें उसे तीन बजे देखने दिया गया, उसकी पैंट खुली हुई थी और पूरे शरीर पर सिर्फ एक ही कपड़ा था, हाथ टूटा हुआ था, आखों और मंुह से खून निकल रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पीड़िता के साथ हुई बर्बरता के बारे में पता लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर 14 से ज्यादा चोट के निशान थे. सिर, दोनों गाल, होंठ (ऊपरी और भीतरी), नाक, दायां जबड़ा, ठुड्डी, गर्दन (एपिग्लॉटिस के पास और ऊपर), बाएं हाथ, कंधे, घुटने, टखने और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं.
मेडिकल छात्रा प्राची का अपहरण
कोलकाता के बाद अब हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में बीडीएस कर रही मेडिकल छात्रा प्राची का अपहरण लिया गया. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर मनिंदर कौशिक ने छात्रा को 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और लात-घूसो से पीटा. इसके बाद पीजीआई के गेट पर फेंककर फरार हो गया. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीजीआई प्रशासन ने डॉक्टर मनिंदर को निष्कासित कर दिया है. आरोप है कि सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रा से शादी और संबंध बनाने का दबाव बनाया.
तस्लीम जहां उत्तराखंड के निजी हॉस्पिटल में नर्स का बलात्कार और हत्या
यह घटना उत्तराखंड के रूद्रपुर की है. यहां तस्लीम जहां उत्तराखंड के निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी. तस्लीम जहां पिछले महीने की 30 जुलाई से लापता थी. 31 जुलाई को उसकी बहन ने रुद्रपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एक के बाद एक कई परतें खुलने लगीं. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी खंगाले तो 30 जुलाई को तस्लीम जहां इंदिरा चैक रुद्रपुर से एक आटो में जाती हुई दिखी. लेकिन अपने घर यानी वसुंधरा अपार्टमेंट तक नहीं पहुंची. उसी फुटेज में एक संदिग्ध भी दिखा. पुलिस को तस्लीम जहां की लाश जंगल में पड़ी मिली. मृतका के मोबाइल की लोकेशन बरेली में मिली. जानकारी सामने आई कि तस्लीम जहां का मोबाइल बरेली का रहने वाला धर्मेंद्र इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस टीम बरेली जा पहुंची तो पता चला कि धर्मेंद्र परिवार संग फरार हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने उसे राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तराखंड देहरादून में नाबालिग लड़की पांच लोगों ने किया बलात्कार
एक और घटना जो मुरादाबाद की नाबालिग 15 या 16 साल की लड़की दिल्ली आईएसबीटी से देहरादून जाने वाली उत्तराखंड रोडवेज की बस से यात्रा कर रही थी. वह बस रात में देहरादून में रूकी जहां इस लड़की से पांच लोगों ने दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद से नाबालिग लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पुलिस ने बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि 12 अगस्त की रात को 12ः30 बजे वह दिल्ली के आईएसबीटी से उत्तराखंड रोडवेज से देहरादून पहुंची थी. इसी दौरान आधी रात नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई. इस मामले में एक अन्य ड्राइवर, क्लीनर, सफाई कर्मचारी और एक कैशियर शामिल थे. आगे की जांच के लिए अभी मेडिकल और 2 बसों की एफएसएल रिपोर्ट है आना बाकी है. आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र, रवि कुमार, राजपाल, राजेश कुमार सोनकर के रूप में हुई है.
राजस्थान के सिरोही जिले में 63 वर्षीय विधवा महिला के साथ सामूहिक हुआ बलात्कार
एक और घटना है जो राजस्थान के सिरोही जिले की है यहां एक 63 वर्षीय विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी शराब के नशे में उसके घर में घुस गए, जहां वह अकेली सो रही थी. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, उसके साथ बलात्कार किया और फिर घर से 30,000 रुपये लूट लिए.
सहारनपुर में चार साल की मासूम बच्ची से रेप की घटना
सहारनपुर में महज चार साल की मासूम बच्ची से रेप किए जाने की घटना सामने आई है. आरोपी की उम्र 13 साल है जिसने चॉकलेट के बहाने बच्ची को एक सुनसान पड़े घर में बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. बच्ची इसी घर में बेसुध पड़ी मिली. परिजनों ने पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
मणीपुर में लिचिंग
कुछ महीने पहले इसी साल मणीपुर में लिचिंग से भी घिनौना अपराध हुआ, सभ्यता नग्न हो गयी. इंसानियत शर्मसार हो गयी. क्या कहे. बस अल्लाह का कहर बाकी था.
8 वर्षीय मुस्लिम लड़की आसिफा बानो का अपहरण, सामूहिक बलात्कार और बेरहमी से हत्या
इस लेख में कठुआ बलात्कार का जिक्र करना भी जरूरी है. जनवरी 2018 में भारत के जम्मू और कश्मीर में कठुआ के पास रसाना गांव की घटना है. इस घटना को सात हिंदू पुरुषों और एक किशोर द्वारा सिर्फ 8 वर्षीय मुस्लिम लड़की आसिफा बानो का अपहरण, सामूहिक बलात्कार और बेरहमी से हत्या की जाती है. इस मामले के लिए आरोप पत्र दायर किया गया था, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और 16 अप्रैल 2018 को कठुआ में मुकदमा शुरू हुआ था. अप्रैल 2018 में आठ लोगों के खिलाफ आरोप दायर होने पर यह घटना राष्ट्रीय समाचार बन गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के कारण पैंथर्स पार्टी और अन्य स्थानीय समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. सामूहिक बलात्कार और हत्या, साथ ही आरोपियों को विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय अधिकारियों से मिले समर्थन ने भारत और दुनिया भर में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया. 10 जून 2019 को, सात में से छह प्रतिवादियों को दोषी ठहराया गया और एक को बरी कर दिया गया. दोषी ठहराए गए लोगों में से तीन को आजीवन कारावास और शेष तीन को पांच साल की सजा सुनाई गई. अक्टूबर 2019 में, अदालत ने मामले की जांच करने वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) के 6 सदस्यों के खिलाफ कथित तौर पर झूठे बयान देने के लिए गवाहों को प्रताड़ित करने और मजबूर करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
निर्भया का बलात्कार और हत्या
अब दिल्ली में निर्भया का बलात्कार और हत्या को कौन भूल सकता है. निर्भया को भी कई सालों बाद कई संस्थाओं के प्रयास से इंसाफ मिल पाया और बलात्कारियों को फांसी दी गई. लेकिन उसके बाद आज तक जो भी हमारी मां बहनों के साथ जो जघन्य अपराध हुआ है उसके लिए किसी को न्याय नही मिला. इसे क्या कहा जाए. अंधा कानून या कानून बिकाऊ है या कानून सिर्फ गरीबों के लिए है.
अपराध रोकने के लिए सख़्त कानून
क्या अरबों में इसी डर से बच्चियों को जिन्दा दफन किया जाता था? क्या बच्चियों का पैदा होना इसी डर से ख़राब समझा जाता है? आज इन घटनाओं को देखकर मुझे भी डर लगने लगा और समाज के इन गंदी सोच वाले लोगों के सफाया के लिए कड़े कानून की वकालत करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. हमारे हिन्दू भाई इस्लाम धर्म के कानून को बुरा समझते है. अपराध रोकने के लिए सख़्त कानून बनाना ही होगा. कैंडल मार्च, धरना, प्रदर्शन कितनों के लिए और कब तक. जरा उन परिवारों की जगह अपने को रखकर देखो. जरा उनसे पूछो तो सही जिनके यहां यह सब घटा है. किस लाड से उन्होंने अपने ज़िगर के टुकड़ों को लाड़ प्यार से पाला होगा. आज उनके शरीर को तार-तार कर दिया है.
जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारियों का हिसाब देना होगा
सरकार, न्यायपालिका, नेतागण मेयर से लेकर लोकसभा मंत्री तक, सरकारी कर्मचारी सब के सब क्या कर रहे हैं. इन्हें क्या हिसाब नही देना है. इन्हें हिसाब देना होगा. बहुत जल्द एक दिन उस पालनहार के सामने इनसे इनकी जिम्मेदारियों का हिसाब लिया जाऐगा. सारा हलाल और हराम का हिसाब होगा. यह मौज कभी बाकी नही रहेगी. क्यूं सब भांग के नशे में मदहोश हैं. प्रशासन के लोग जिम्मेदारी समझें. क्या गलत और सही नही पहचान सकते. क्या आप लोग मोहताज हो, लूले लंगड़े हो, गूंगे बहरे हो. अगर मेरी भाषा समझ आयी हो तो अमल कर लेना वर्ना दूसरे कान से निकाल देना.
क्या लगता है आपको, क्या तुम सुरक्षित हो, तुम्हारी मां, बहने, बेटियां सब इस गंदगी की दलदल की ख़ुराक बन सकते हैं. हमारी मां बहने कहीं भी सुरक्षित नही है. बाजार, अस्पताल, नौकरी, स्कूल, यहां तक की अपने घर में. क्यूंकि समाज में मोबाईल से गंदगी फैलाई जा रही है न कानून का कोई डर, न बदनामी का डर. अब आखि़ार करें तो क्या करें. अगर आप मेहरम और नामेहराम नहीं जानते तो. गूगल सर्च करें. सावधानी हटी, दुर्घटना घाटी.
कुछ ख़ास बलात्कारियों के नाम
कुछ ख़ास बलात्कारियों में आसाराम बापू, अक्कू यादव, राम रहीम सिंह, धननजय चटर्जी, एम जयशंकर, संतोष माधवन, फलाहरी बाबा, सुनिल रस्तोगी, सतीश (बहादुरगढ़ बेबी किलर), दरबारा सिंह (मर्डर), उमेश रेड्डी, पे्रमानंदा, उन्नाव से भाजपा विधायक - कुलदीप सिंह सेंगर, अनूप संडा - समाजवादी पार्टी, बिक्रम सिंह ब्रह्मा - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रोहित तिलक - राष्ट्रीय युवा कांग्रेस, शांतिलाल सोलंकी - भाजपा, गोविंद परुमलानी - भाजपा, अजीत रामवाणी - भाजपा, वसंत भानुशाली - भाजपा, एम विंसेंट - कांग्रेस विधायक कोवलम निर्वाचन क्षेत्र, रवींद्र बावनथड़े - महाराष्ट्र भाजपा, अनीसुर रहमान - पश्चिम बंगाल भाजपा नेता, हेमंत कटारे - मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक, प्रज्वल रेवन्ना - भाजपा सांसद कुछ हैवानों के नाम आपके सामने हैं. अगर इन सब हैवानों का अंत हो जाऐगा तो देश में आधी गंद साफ हो जाऐगी. बेटियों की सुरक्षा के लिए पहला कदम - कठोर कानून.
अंत में फिर वही सवाल कि गैंग रेप और हत्या की घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले हैवानों को क्या सज़ा दी जाए.
-मोहम्मद इस्माइल, एडीटर
Source : Social Media