केडी फाउंडेशन ने ग्राम डांडमा के माध्यमिक विद्यालय में वातानुकूलित कंप्यूटर लैब का निर्माण कार्य

वातानुकूलित कंप्यूटर लैब को स्कूल के बच्चों को समर्पित किया : डॉ प्रेमलता वर्मा, अध्यक्षा, के.डी. फाउंडेशन

केडी फाउंडेशन ने ग्राम डांडमा के माध्यमिक विद्यालय में वातानुकूलित कंप्यूटर लैब का निर्माण कार्य

वातानुकूलित कंप्यूटर लैब को स्कूल के बच्चों को समर्पित किया : डॉ प्रेमलता वर्मा, अध्यक्षा, के.डी. फाउंडेशन

डॉ प्रेमलता वर्मा अध्यक्षा के.डी. फाउंडेशन इस तरह के रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहती है। यह कार्य उनके पिता ससुर श्री धर्मपाल वर्मा की इच्छा अनुसार हुआ। पूर्व में भी गांव में के.डी. फाउंडेशन काफी सामाजिक कार्य करा चुका है। स्कूल में ठंडे पानी का वाटर कूलर,. RO सिस्टम, साउंड सिस्टम, ध्वजारोहण स्टैंड की व्यवस्था आदि भी करवाई थी।

गांव के मंदिरों में विभिन्न प्रकार की लाइट की व्यवस्था, बाबा बड़े पीर के चबूतरे का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, शनि महाराज के मंदिर की स्थापना मुख्य रूप से शामिल है तथा लड़कियों के लिए सिलाई सेंटर का निर्माण करवाया।

DEEO श्री मलिक, मुख्य अध्यापक एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण, धर्मपाल वर्मा, सत्य वीर सेठा जी, प्रेम सोनी, शकुंतला वर्मा, इमरती वर्मा इत्यादि मुख्य रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। ग्राम वासियों ने समारोह में सम्मिलित होकर चार चांद लगाएं।

DYDO साहब एवं DEEO ने इस कार्य की काफी सराहना एवं भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया तथा डी ई ओ मैडम फोगाट ने भी फोन से सभी को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने डॉ प्रेमलता वर्मा के इस कार्य के लिए भरपूर सराहना की।

इस अवसर पर 4 मंदिरों के लिए कूलर, फैन, एग्जॉस्ट फैन इत्यादि का भी सहयोग किया गया। 

के.डी. फाउंडेशन की अध्यक्षा ने स्कूल के जिम में पंखों एवं लाइट की व्यवस्था भी करवाई जो कि युवाओं द्वारा मुख्य मांग थी। डॉ विनोद के वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदित्य बिरला ग्रुप ने समारोह को संबोधित किया तथा के.डी. फाउंडेशन के अध्यक्षl को आग्रह किया कि उनकी संस्था और अधिक सामाजिक एवं रचनात्मक काम करें।

ग्राम वासियों के आग्रह को सहर्ष स्वीकार करते हुए के.डी. फाउंडेशन के अध्यक्षl डॉ प्रेमलता वर्मा ने गांव में एक वातानुकूलित कम्युनिटी सेंटर के निर्माण कार्य की योजना पर सहमति जताई।

ग्राम वासियों में उत्साह की लहर दौड़ रही थी तथा बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव था। ग्राम सरपंच महोदया श्रीमती शर्मा जी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया तथा तथा विद्यालय परिसर भवन निर्माण के सुधार हेतु डीईईओ से आग्रह भी किया।

इस अवसर पर लगभग 1000 पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। जो कि स्कूल, मंदिर, गांव और उसके आसपास लगाए गए।

के.डी. फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ प्रेमलता वर्मा जी का आज जन्मदिन भी था। इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं बच्चों के साथ केक भी काटा तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया और सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनको सर्टिफिकेट एवं उपहार भी दिए गए। सर्टिफिकेट उन विद्यार्थियों को दिया गया जो विद्यार्थी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इससे बच्चों में उत्साह देखा गया।

अंत में जिन लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्य किया उनका भी सम्मान किया गया।