मकान ढलाई के क्रम में मजदूर को मारी बिजली करंट

मकान ढलाई के क्रम में मजदूर को मारी बिजली करंट

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज मोड़ के बगल में ही मकान ढलाई के क्रम में संध्या के वक्त एक मजदूर को बिजली करंट मार दी, जिसे घटना के वक्त उपस्थित लोगों ने तुरंत बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया. जानकारी मिलने के पश्चात घटित घटनास्थल पर पहुंचकर जब संवाददाता ने देखा, तो वहां पर काफी भीड़ मौजूद थी. लेकिन जिस मजदूर को बिजली करंट मारी थी. उसे लेकर लोग सदर अस्पताल चले गए थे. तब संवाददाता ने उपस्थित लोगों से पूछा कि जिस व्यक्ति को करंट मारा है. उस व्यक्ति का क्या नाम है, और वह व्यक्ति कहां का रहने वाला है? 

तब मौके पर मौजूद पीड़ित मजदूर के पत्नी का भाई राजकुमार से मुलाकात हुआ. तब उसी ने पूछे जाने पर जानकारी देते हुए बताया कि मेरा ही बहनोई है. जिनका नाम रामसुंदर है. तब पूछा कि पीड़ित रामसुंदर किस गांव के रहने वाले हैं? तब जानकारी देते हुए बताया कि देव प्रखंड अंतर्गत दधपा गांव निवासी है. इसके बाद पूछा कि उन्हें बिजली की करंट कब मारी. मकान ढलाई में कार्य करने के वक्त या मकान ढलाई कार्य कंपन होने के बाद? तब जानकारी देते हुए बताया कि मकान का ढलाई खत्म हो चुका था. लेकिन मकान मिस्त्री, रामसुंदर को ही पट्टा पकड़ा रहा था. 

इसी बीच अचानक सामने वाली बिजली की तार में टकराकर करंट मार दिया. तब उपस्थित लोगों के समक्ष ही संवाददाता ने पूछा कि बिजली के करंट से पीड़ित रामसुंदर के परिजनों को अभी तक घर पर सूचित किया गया है या नहीं? तब उपस्थित लोगों के समक्ष ही जवाब देते हुए कहा कि अभी तक घर वालों को सूचना नहीं दी गई है. तब वहां के उपस्थित लोगों ने भी कहा कि सबसे पहले कम से कम घर वाले को तो इस घटना की सूचना दे दीजिए. 

इसके बाद बारिश का माहौल होने की वजह से संवाददाता भी वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल पड़ा. ज्ञात हो कि घटित घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि यह मकान का ढलाई नगर परिषद, औरंगाबाद अध्यक्ष, उदय कुमार गुप्ता का ही हुआ है. 

इसके बाद समाचार प्रेषण पूर्व जब संवाददाता ने औरंगाबाद सिविल सर्जन, कुमार वीरेंद्र से मोबाइल पर संपर्क स्थापित कर सवाल पूछा कि देव प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली द़धपा गांव निवासी मजदूर रामसुंदर को जो सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज मोड़ पर मकान ढलाई के क्रम में बिजली की करंट मार दी है. उस मजदूर की वर्तमान स्थिति क्या है . 

तब पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट से बात कर लिया जाए न. इसके बाद संवादाता ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर बात करना चाहा, तो संपर्क स्थापित नहीं हो सका. तब नगर परिषद चेयरमैन, उदय प्रसाद गुप्ता के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क स्थापित कर हाल जानना चाहा, तो घंटी बजती रही. लेकिन मोबाइल नहीं उठाया. 

तब अंत में नगर थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर संपर्क स्थापित कर सवाल पूछा, तो जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति के संबंध में मुझे उसी वक्त एक व्यक्ति ने फोन किया था, तो थाना से गए थे. उस वक्त तक पीड़ित व्यक्ति ठीक ही था. घर से परिजन भी आ गए थे. उम्मीद है कि सब कुछ ठीक ही रहेगा.