हैदराबाद तुझे सलाम : यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं

हैदराबाद तुझे सलाम : यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं

मजहर बैग :

हैदराबाद ने साबित कर दिया कि यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है हम सब देश की एकता और अखंडता बाकी रखने के लिए एकमत हैं हर कीमत पर संविधान के संरक्षण ,अपने अधिकारों को हासिल करने और अपने हमवतन भाइयों के साथ अच्छे रिश्ते बाकी रखने के लिए हम सब कुछ कर गुजरने को तैयार हैं.

पिछले 3 दिन से इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद की अगुवाई में (आईएमसीआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मोहम्मद अदीब के साथ उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट फुजैल अयूबी, वरिष्ठ सदस्य मसूद हसन रिजवी और राजस्थान से डॉक्टर आजम बैग स्थानीय वरिष्ठ जनों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहे . 

प्रदेश स्तरीय कॉन्क्लेव, प्रेस वार्ता,अलीगढ़ क्लब में एम यू ऑलड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम और sultan-ul-uloom एजुकेशनल सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित बुद्धिजीवियों की बैठकों में बड़ी संख्या में लोगों की शिरकत, निजाम हैदराबाद क्लब की जानिब से पुरखुलूस दावत, इंडो अरब लीग के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उनके भवन में साथियों के साथ शिरकत और sultan-ul-uloom सोसायटी के भव्य ऑडिटोरियम में बड़ी संख्या में मौजूद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बुद्धिजीवियों के साथ शुमुलियत, बहुत ही उत्साहित रही और सभी ने एकमत होकर आईएमसीआर,के बैनर पर काम करने के लिए सहमति जताई और आशा व्यक्त की है कि आईएमसीआर के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रदेशों में दौरा करके विशेषकर अल्पसंख्यक समाज में जागरूकता , खुदएत्मादि और संविधान में दिए गए अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए एकजुटता समय की आवश्यकता है.

डॉक्टर आजम बैग ने का है कि हमें इस समय चंद्रशेखर आजाद जैसी निडरता ,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जेसी समानता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसी एकता, पंडित जवाहरलाल नेहरु जैसी सभ्यता और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसी व्यापकता की आवश्यकता है.

हम नफरत की सियासत से अलग हटकर शांति, सद्भावना और प्यार मोहब्बत के साथ ही अपने देश मैं विकास की गंगा बहा सकते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि हमें सोशल मीडिया पर और टीवी डिबेट पर हरगिज आर एस एस,और बी जे पी को बुरा भला कहने की जरूरत नहीं है देशवासी सब कुछ देख रहे हैं और समझ रहे हैं. हम अमन और शांति और सुकून व सलामती व सब्र के साथ ही विकास के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं और हमारे समाज ने इसका हमेशा मुजाहिरा किया है.

डॉक्टर आजम बैग ने विशेष रूप से जनाब जफर जावेद साहब उनके बेटे आमिर जावेद इंडो अरब लीग के चेयर पर्सन नवाब मीर अकबर अली साहब सचिव जमील साहब, मेजर गोस कादरी साहेब, पूर्व मंत्री आसिफ पाशा साहेब,पार्लियामेंटके पूर्व सदस्य अजीज पाशा साहिब समेत कार्यक्रमों को सफल बनाने में सभी के सहयोग का शुक्रिया अदा करते हुए सभी.

हैदराबाद वासियों से बहुत ही आशाओं, शुक्रिया और धन्यवाद के साथ प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य आज वापस लौट आए और डॉक्टर आजम बैग जयपुर पहुंच चुके हैं.

-मजहर बैग, संयोजक, टीम डॉक्टर आजम बैग, जयपुर