कांग्रेस 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल | विशाल ऐतिहासिक रैली का आयोजन कर रही है: सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल | विशाल ऐतिहासिक रैली का आयोजन कर रही है: सुप्रिया श्रीनेत

आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर ‘‘हल्ला बोल’’ 

विशाल ऐतिहासिक रैली का आयोजन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है जिसको मुख्य रूप से श्री राहुल गांधी जी संबोधित करेंगे, इस संदर्भ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया तथा डिजिटल प्लेटफार्म की चेयरपर्सन श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत द्वारा लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस को सम्बोधित किया गया।

प्रेस वार्ता में श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी विपक्ष में रह कर बहुत बड़ी बड़ी बात करते थे - आज उन्होंने ही जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है।  देश में 83 प्रतिशत लोगों की आय घट गयी है, तब देश को महंगाई तले रौंदा जा रहा है। और यह महंगाई पेट्रोल, डीज़ल तक ही सीमित नहीं है - आटे, दाल, चावल, दूध, दही, लस्सी के दामों में भी आग लगी है। सरकार की वित्त मंत्री कहती है न हम दही पीते है और न ही प्याज, लहसुन खाते है। सरकार के इस गैर जिम्मेदाराना बयान से पूरी जनता भुगत रही है। सरकार कोरोना के पीछे नहीं छुप सकती। देश की अर्थव्यवस्था कोरोना काल के पहले नोटबंदी और जीएसटी के चलते खराब होने लगी थी वर्ष 2016 तक ग्रोथ रेट गिरकर 4.1 हो चुका था। मनमोहन सिंह जी की सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया था जो इस समय 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गये।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि सरकार की इन विवेकहीन नीतियों के परिणाम विनाशकारी रहे हैं। लाखों युवा निराश होकर नौकरी के बाज़ार से बाहर हो गए हैं। इस पलायन के बावजूद 20 से 24 आयु वर्ग के 42 प्रतिशत युवा जो अब भी नौकरी की तलाश में हैं, वे बेरोज़गार हैं। इसी का नतीजा है कि पीएचडी और स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त युवा भी चपरासी जैसे कम शैक्षणिक योग्यता की ज़रूरत वाले पदों के लिए आवेदन करने के लिए मजबूर हैं।

अंत में श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी है। संसद से सड़क तक हमने मोदी सरकार की अक्षमता और उन दिशाहीन नीतियों के विरुद्ध आवाज़ उठाई है जिनके कारण भारत में महंगाई और बेरोज़गारी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जून 2021 से अब तक हमने सात राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन और जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। 5 अगस्त को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके दौरान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे श्री राहुल गांधी सहित 60 से अधिक सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने सारा दिन अपनी हिरासत में रखा। श्रीमती प्रियंका गांधी के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती की गयी। उसके बाद आगामी रविवार यानि 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘‘महंगाई पर हल्ला बोल’’ रैली आयोजित कर रहें हैं।